Sunday, December 22, 2024
HomeऑटोBest Scooters Under 1.5 Lakh: क्लासी लुक और दमदार परफॉरमेंस के साथ...

Best Scooters Under 1.5 Lakh: क्लासी लुक और दमदार परफॉरमेंस के साथ आते हैं ये स्कूटर, Ola और Simple One हैं लिस्ट में शामिल

Date:

Related stories

Best Scooters Under 1.5 Lakh: अगर आप कोई बढ़िया से फीचर्स वाला स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किस कंपनी का स्कूटर खरीदा जाए तो हमारी ये खबर आपकी राह आसान कर सकती है। क्योंकि यहां हम कुछ ऐसे स्कूटर लेकर आए हैं। जो 1.5 Lakh रुपये के बजट में क्लासी लुक और दमदार परफॉरमेंस के साथ पेश किए जाते हैं।

OLA S1 Pro में मिलती है तगड़ी रेंज

ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से आने वाला OLA S1 Pro लिस्ट में पहले नंबर आता है। इसमें 170 किमी की रेंज मिल जाती है और टॉप स्पीड 116 किमी/प्रति घंटा की मिलती है। कंपनी के मुताबिक इसे चार्ज होने में लगभग 6.30 घंटे का वक्त लग जाता है। बता दें, इसमें 3.97kWh का बैटरी पैक दिया गया है। साथ सीट के नीचे 36 लीटर का बूट स्पेस भी देखने को मिल जाता है। इसको 10 कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

फीचर्स OLA S1 Pro
रेंज 170 किमी
टॉप स्पीड 116 किमी/प्रति घंटा
चार्जिंग समय 6.30 घंटे का वक्त लग जाता है।
बूट स्पेस 36 लीटर

Simple Energy One भी है बढ़िया विकल्प

Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर 72 एनएम का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखती है। इसमें 212 किमी की राइडिंग रेंज मिल जाती है। इसमें सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी गई है। इसमें डिजिटल ऑडोमीटर और टेकोमीटर भी मिलता है।

फीचर्स Simple Energy One
राइडिंग रेंज 212 किमी
टॉर्क 72 एनएम का टॉर्क
टॉप स्पीड 105 किमी/प्रति घंटा
चार्जिंग टाइम 3 घंटा

Aprilia SXR 160 भी बना सकते हैं अपना साथी

इस स्कूटर में 160.03 कैपिसिटी का इंजन दिया जाता है। कंपनी के मुताबिक ये 35 किमी/प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है। इसमें 7 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें दो इंजन प्रदान किया गया है वह 10.29 बीएचपी की शक्ति उत्पन्न कर सकता है। फीचर्स के तौर पर इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और लॉक होने वाला ग्लोव बॉक्स के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं।

फीचर्स Aprilia SXR 160
इंजन क्षमता 160.03 कैपिसिटी
माइलेज 35 किमी/प्रति लीटर
अधिकतम शक्ति 10.29 बीएचपी की शक्ति
फ्यूल टैंक 7 लीटर

Vida V1 Pro में मिलती गजब की रेंज

Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 1.5 लाख रुपये से कम दाम में खरीद सकते हैं। इसमें 110 किमी रेंज और 80 किमी/प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल जाती है। इसकी बैटरी को चार्ज होने में 8 घंटे तक का वक्त लग जाता है।

फीचर्स Vida V1 Pro
रेंज 110 किमी
टॉप स्पीड 80 किमी/प्रति घंंटा
चार्जिंग टाइम 8 घंटा
पावर 3900 वॉट

खरीदने से पहले नजदीकी शोरूम या कंपनी की साइट से फीचर्स और कीमतों के बारे में जानकारी हासिल कर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories