Thursday, November 7, 2024
HomeऑटोBest Selling Scooter in India: Honda Activa का मुकाबला करने के लिए...

Best Selling Scooter in India: Honda Activa का मुकाबला करने के लिए कोई नहीं! TVS Jupiter को पछाड़ते हुए की छप्पड़फाड़ बिक्री

Date:

Related stories

Best Selling Scooter in India: इंडियन मार्केट में टू-व्हीलर सेगमेंट इस वक्त काफी अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में अगर आप किसी स्कूटर को घर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इस खबर को पूरा पढ़ना चाहिए। दरअसल, दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी होंडा इन दिनों काफी छाया हुआ है। होंडा की इस चर्चा के पीछे होंडा का सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर होंडा एक्टिवा (Best Selling Scooter in India) है। जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा है।

Best Selling Scooter in India

होंडा एक्टिवा ने स्कूटर सेगमेंट में अपनी धाक को आगे बढ़ाते हुए देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया है। होंडा एक्टिवा ने अपने राइवल्स सुजुकी एक्सेस, टीवीएस जुपिटर, टीवीएस एनटॉर्क, ओला एस1 और टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी काफी पीछे छोड़ दिया है।

Honda Activa की शानदार सेल

दरअसल होंडा एक्टिवा ने जून महीने के दौरान जबरदस्त सेल दर्ज की है। कंपनी ने बताया है कि जून के दौरान 1 लाख 30 हजार लोगों ने एक्टिवा को खरीदा।  इसके साथ ही होंडा एक्टिवा देश का सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर बन गया। जून 2023 में इस स्कूटर की 130830 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं, जून 2022 में 1 लाख 84 हजार से ज्यादा कस्टमर्स से इस स्कूटर को खऱीदा था।

जून 2023 के दौरान टीवीएस जुपिटर ने बिक्री के मामले में दूसरा नंबर हासिल किया। जून में टीवीएस जुपिटर की 64252 यूनिट्स की बिक्री हुई। सुजुकी एक्सेस की 39503 यूनिट्स बिकी, इसके बाद टीवीएस एनटॉर्क 28077 यूनिट्स और ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 17579 यूनिट्स रही।

Honda Activa 125 का इंजन

फीचर्सHonda Activa
इंजन124cc
पावर8.19 bhp 
टॉर्क10.4nm
माइलेज48km

Honda Activa Price

Honda Activa के 125 और 6G दो मॉडलों में आता हैं। Honda Activa 125 में 4 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक और 110 किलोग्राम वजन है। ये स्कूटर 48KM की माइलेज देता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 82032 रुपये है और इसके शीर्ष वेरिएंट की कीमत 91223 रुपये है। वहीं, Honda Activa 6G 3 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें 47KM की माइलेज मिलती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 77705 रुपये है और इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरुम कीमत 83685 रुपये है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories