Home ऑटो Best Sports Bike Under 2.5 lakh: जबरदस्त फीचर्स के साथ आती हैं...

Best Sports Bike Under 2.5 lakh: जबरदस्त फीचर्स के साथ आती हैं ये स्पोर्ट्स बाइक, Yamaha, KTM जैसे ब्रांड खुश कर देंगे

Best sports bike under 2.5 lakh: अगर आप स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां तीन ऐसी बाइक्स के बारे में बताया गया है। जो 2.5 लाख रुपये से कम के बजट में आती हैं। चलिए इनके बारे में आपको बता देते हैं।

0
Best sports bike under 2.5 lakh
Best sports bike under 2.5 lakh

Best sports bike under 2.5 lakh: युवाओं के बीच स्पोर्ट्स बाइक्स (sports bikes) का जमकर क्रेज देखा जाता है। यही कारण है कंपनियां भी इस सेगमेंट को फीका नहीं छोड़ती और समय-समय पर स्पोर्ट बाइक मार्केट में लॉन्च करती रहती हैं। हम आपके लिए इस लेख में तीन ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं। जो 2.5 लाख रुपये से कम की कीमत में झक्कास फीचर्स के साथ पेश की जाती हैं और इनमें इंजन भी दमदार दिया जाता है।

Yamaha R15 V4 में मिलता है दमदार इंजन

यामाहा मोटर्स की तरफ से आने वाली ये बाइक युवाओं के बीच खूब पॉपुलर है। इसमें 155 सीसी की क्षमता के साथ आने वाला इंजन दिया जाता है। जिसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक एक घंटे में 140 किलोमीटर तक रफ्तार भरने का सामर्थ्य रखती है।

फीचर्स Yamaha R15 V4
इंजन 155 सीसी
शक्ति 10000 आरपीएम पर 18.1 बीएचपी की शक्ति
टॉर्क 7500 आरपीएम पर 14.2 का टॉर्क
ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैनुअल
ब्रेकिंग सिस्टमडुअल चैनल एबीएस

KTM RC 200 है युवाओं की पसंद

KTM RC 200 बाइक इसके कमाल फीचर्स के लिहाज से लोगों के द्वारा खूब प्यार दिया जाता है। यही वजह है स्पोर्ट्स बाइक्स की बात होती है तो इसका नाम जरूर शामिल किया जाता है और बात 2.5 लाख के बजट में आने वाली स्पोर्ट बाइक की हो तो इसका ओहदा और भी बड़ा हो जाता है। इसमें 199.5 सीसी का इंजन प्रदान किया जाता है।

फीचर्स KTM RC 200
इंजन 199.5 सीसी
शक्ति 10000 आरपीएम पर 24.6 बीएचपी की शक्ति
टॉर्क 8000 आरपीएम पर 19.2 का टॉर्क
ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैनुअल
फ्यूल टैंक 13.7 लीटर

Bajaj Pulsar RS 200 पर भी दें ध्यान

बजाज की तरफ से आने वाली ये बाइक दिखने में काफी आकर्षक लगती है। बाइक के अंदर 199.5 सीसी की क्षमता के साथ आने वाला इंजन दिया जाता है। इसमें डुअल चैनल एबीएस की सुविधा के साथ कई और खुबियां दी जाती हैं। इसको भी आप 2.5 लाख रुपये से कम के बजट में घर ला सकते हैं।

फीचर्स Bajaj Pulsar RS 200
इंजन 199.5 सीसी का इंजन लिक्विड कूल
टॉर्क 18.7 Nm @ 8000 rpm
शक्ति 24.1 bhp @ 9750 rpm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैनुअल
ब्रेकिंग सिस्टमडुअल चैनल एबीएस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version