Home ऑटो महिंद्रा कार लवर्स के लिए बड़ा झटका, Mahindra XUV300 खरीदने के लिए...

महिंद्रा कार लवर्स के लिए बड़ा झटका, Mahindra XUV300 खरीदने के लिए अब चुकाने होंगे अधिक पैसे

0
Mahindra XUV300

Mahindra XUV300: देश की देसी कार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी कारों में मजबूती और सेफ्टी फीचर्स की वजह से मशहूर है। ऐसे में अगर आप भी महिंद्रा की कारों के दीवाने हैं तो आपको बता दें कि इस खबर को जानकर आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, महिंद्रा ने अपनी एक दमदार कार Mahindra XUV300 की कीमतों में इजाफा कर दिया है।

Mahindra XUV300 हुई महंगी

आपको बता दें कि भारत में 1 अप्रैल 2023 से बीएस-6 नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो गए हैं। यही वजह है कि कार कंपनियां अपनी कारों के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही हैं। ऐसे में महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 की कीमतों में 67600 रुपये का इजाफा किया है। महिंद्रा की इस कार को खरीदने वालों के लिए ये एक बड़ा झटका है।

महिंद्रा कंपनी के मुताबिक, Mahindra XUV300 की कीमतों में 29 हजार से लेकर 67600 रुपये तक का इजाफा किया गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा ने इससे पहले पिछले महीने 22 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। इस कार को अब 8.41 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.60 लाख रुपये एक्सशोरूम हो गई है।

Mahindra XUV300 के फीचर्स

इस कार में 1197CC का इंजन दिया गया है। इसे 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ खरीदा जा सकता है। इतनी क्षमता पर ये कार 109BHP की ताकत और 200NM का टॉर्क पैदा करती है। वहीं, इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन 115bhp की ताकत और 300nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये कार 16 से 20KM की माइलेज देती है।

मॉडल Mahindra XUV300
इंजन 1197cc
ताकत 109BHP
टॉर्क 200NM
माइलेज 20.1km

मालूम हो कि इससे पहले टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, टोयोटा, हुंडई, होंडा और निसान जैसी कंपनियों ने भी अपनी कारों की कीमतों में इजाफा किया है। बीएस-6 नए एमिशन नॉर्म्स के लागू होने के बाद सभी कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

Exit mobile version