Monday, December 23, 2024
HomeऑटोBikes Under 1 Lakh: Hero, Bajaj और TVS के इन मॉडल्स की...

Bikes Under 1 Lakh: Hero, Bajaj और TVS के इन मॉडल्स की कीमत है 1 लाख से कम, फीचर्स पर हार जाएंगे दिल

Date:

Related stories

Bikes Under 1 Lakh: बाइक खरीदना आज के इस समय में एक बड़ा चैलेंज है। हम कौन सी बाइक खरीदें और कौन सी ना खरीदें इसको लेकर मन में उठा-पटक बनी रहती है। ऐसे में हमने सोचा है कि ढ़ेर सारे लोग 100000 रुपये तक की बजट के साथ बाइक खरीदने का प्लान तो कर लेते हैं पर फीचर्स और अन्य स्पेसिफिकेशन के चक्कर में समझ नहीं पाते कि कौन सी बाइक उनके लिए बेहतर होगी। ऐसे में आज हम Hero, Bajaj और TVS की उन बाइक्स का जिक्र यहां करने जा रहे हैं जिनकी कीमत 100000 रुपये से कम है और फीचर के मामले में ये शानदार हैं।

Hero Super Splendor बाइक

हीरो की इस स्टीइलिश लुक वाले बाइक के क्या ही कहने। इसकी कीमत (एक्स शोरुम-दिल्ली) 81992 रुपये से शुरु होती है। बदलते मॉडल और बदलते शहर के साथ इसकी कीमत में बदलाव देखने को मिलता है। फीचर के तौर पर इसमें डिजीटल एनालॉग मीटर और यूएसबी चार्जर उपलब्ध होते हैं। वहीं लंबी सीट और साइड स्टैंड कट ऑफ फीचर के इसकी खासियत और बढ़ जाती है।

इंजन क्षमता 124.7cc
इंजन टाइप एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन
टॉर्क 10.6 NM @ 6000rpm
पावर 10.7 BHP @ 7500rpm

Pulsar 125 Neon Carbon Disc बाइक

बजाज (Bajaj) की ये बाइक कीमत से लुक तक में सबसे बेस्ट नजर आती है। इसकी कीमत (एक्स शोरुम-दिल्ली) 89843 रुपये से शुरु होती है। बदलते मॉडल और बदलते शहर के साथ इसकी कीमत में बदलाव देखने को मिलता है। फीचर के तौर पर इसमें स्प्लीट सीट, निओन लाइट, नाइट्रोक्स शॉक एबजॉर्बर, अलॉय व्हील्स और 3D लोगो से फीचर हैं।

इंजन क्षमता 124.4cc
इंजन पावर 4-Stroke, 2-Valve, Twin Spark BSVI Compliant DTS-i Engine
टॉर्क 10.8 NM @ 6500rpm
पावर 8.68 kW (11.8 PS)

TVS Raider बाइक

टीवीएस की इस बाइक को लेकर युवाओं में खूब क्रेज देखने को मिलता है। इसको लेकर कहा जाता है कि रफ्तार के मामलों में Raider के ये मॉडल हवा से बातें करते हैं। इसके सिंगल सीट वेरिएंट की कीमत (एक्स शोरुम-दिल्ली) 95219 रुपये से शुरु है। इसमें फीचर के तौर पर डिजीटल स्पीड मीटर, लंबी सीट, LED हेडलैंप और टेल लैंप जैसी लाइट्स उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर आप 1 लाख रुपये तक की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो टीवीएस का Raider आपके लिए विकल्प बन सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories