Monday, December 23, 2024
HomeऑटोBikes Under 80000: 1 लाख से कम में Hero और Bajaj समेत...

Bikes Under 80000: 1 लाख से कम में Hero और Bajaj समेत इन मोटरसाइकिलों में मिलते हैं धांसू फीचर्स, देखें डिटेल

Date:

Related stories

Bikes Under 80000: देश में दो पहिया वाहनों की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है। अगर आप मोटरसाइकिल के दीवाने हैं और एक अच्छी बाइक तलाश कर रहे हैं तो समझिए कि आपकी खोज पूरी हो गई है। इस खबर में आप 80000 रुपये में आने वाली तीन बाइक की जानकारी ले सकते हैं। इससे आपको नई मोटरसाइकिल खरीदने में आसानी होगी। नीचे पढ़ें जानकारी।

Hero Splendor Plus की डिटेल

हीरो कंपनी की ये बाइक 4 वेरिएंट में आती है। इसमें SPLENDOR+ DRUM BRAKE, SPLENDOR+ I3S DRUM BRAKE, SPLENDOR+ I3S BLACK AND ACCENT और SPLENDOR+ I3S MATT AXIS GREY शामिल है। हीरो इसमें 7 कलर ऑप्शन देती है। ये बाइक कंपनी की लगातार सबसे अधिक बिकने वाली बाइक रही है। इसमें 97.2cc का इंजन मिलता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 75141 (दिल्ली) है।

TVS Radeon के फीचर्स

टीवीएस कंपनी की इस बाइक में काफी धाकड़ फीचर्स मिलते हैं। ये बाइक तीन वेरिएंट के साथ आती है। इसमें Radeon Digital, Drum और Disc शामिल है। बाइक में रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें डबल टोन फ्टूल टैंक आता है, जिसमें 10 लीटर की क्षमता होती है। इसमें 109.7cc का इंजन मिलता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 62405 है।

Bajaj CT 125X की खूबियां

बजाज की ये बाइक 2 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में आती है। बाइक में राउंड हैडलाइट्स के साथ फ्रंट काउल माउंटेड एलईडी DRLS मिलता है। सिंगल पीस सीट, रियर लगर रैक, रबर टैंक पेड्स, साइड स्लंग एग्जॉस्ट आता है। इसमें सेफ्टी के लिए कॉम्बाइंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। ये बाइक 124.4cc के इंजन के साथ आती है। इसकी एवरेज एक्सशोरूम कीमत 73608 रुपये है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories