Tuesday, November 5, 2024
HomeऑटोBMW ने धांसू इंजन और माइलेज के साथ लॉन्च की जबरदस्त कार,...

BMW ने धांसू इंजन और माइलेज के साथ लॉन्च की जबरदस्त कार, कीमत और खासियत दोनों चौंका देंगी

Date:

Related stories

BMW G 310 GS या ऑफ-रोडिंग Royal Enfield Himalayan 450, खरीदने से पहले यहां चेक करें कीमत व अंतर

BMW G 310 GS vs Royal Enfield Himalayan 450: अगर आप स्पोर्ट लुक व फीचर से लैस बाइक या ऑफ-रोडिंग बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हमारी ये खबर आपके लिए कारगर साबित हो सकती है।

BMW X7 2023: बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई फ्लैगशिप X7 2023 फेसलिफ्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दी है। वहीं इस कार को खरीदने के लिए के लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस कार की डिलीवरी मार्च के महिने से शुरू हो जाएगी। बीएमडब्ल्यू ने इसके दो वैरिएंट्स को मार्केट में लॉन्च किया है। इसमें पहला पेट्रोल वाला X7 xDrive40i एम स्पोर्ट और दूसरा डीजल वाला वैरिएंट xDrive40डी एम स्पोर्ट शामिल है। इस नई कार का प्रोडक्शन बीएमडब्ल्यू की चेन्नई और तमिलनाडु फैक्ट्री में किया जा रहा है। तो आइये जानते इस नई X7 2023 के बारे में।

ये भी पढ़ें: HONDA, BAJAJ और TVS ये बाइक्स सस्ते में देती है 90KM का माइलेज, जेब पर नहीं पड़ने देंगी बोझ

Bmw X7 2023 की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

Engine2993 CC Diesel, 2998 CC Petrol
Power335.25bhp@4400rpm Diesel
375.48bhp@5200-6250 Petrol
Torque700nm@1750-2250rpm Diesel
520nm@1850-5000rpm Petrol
Mileage14.31 Diesel, 11.29 Petrol
TransmissionAutomatic
Body TypeSUV
Cylinder6
0-1005.9 Diesel, 5.8 Petrol

Bmw X7 2023 की कीमत

बीएमडब्ल्यू X7 2023 को पेट्रोल और डीजल दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट्स का रेट क्रमशः रु.1.22 करोड़ और रु. 1.25 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखा है। इन दोनों वेरिएंट्स की बिक्री के लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी भी मार्च में चालू होगी। यह नई एसयूवी 14 रंग ऑप्शन के साथ आती है।

Bmw X7 2023 की अन्य खासियत

बीएमडब्ल्यू की इस नई एसयूवी में गियर को बदलने के लिए सेलेक्टर, ऑडियो कंट्रोल बटन के साथ में आईड्राइव कंट्रोल व्हील, और स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसी चीज़ों फीचर्स भी दिये हैं। कैबिन में नई तरह की एंबियंट लाइट बार भी दी गई हैं। इसमें कंपनी ने बड़ा स्काई लाउंज पैनोरमिक ग्लास सनरूफ दिया है।

बात करें इसमें मिलने वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम की तो यह 14.9 इंच का एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 16 स्पीकर वाला हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम भी दिया है। इस एसयूवी का बूट स्पेस 2120 लीटर का है। कंपनी ने इसमें वेंटिलेटेड लैदर सीट के साथ में फ्रंट की इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल लैदर सीट भी दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: SAMSUNG GALAXY F23 5G स्मार्टफोन पर मिल रही 10000 रुपये की छूट, तुरंत उठायें ऑफर का लाभ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories