Friday, November 22, 2024
HomeऑटोBMW G 310 GS या ऑफ-रोडिंग Royal Enfield Himalayan 450, खरीदने से...

BMW G 310 GS या ऑफ-रोडिंग Royal Enfield Himalayan 450, खरीदने से पहले यहां चेक करें कीमत व अंतर

Date:

Related stories

BMW G 310 GS vs Royal Enfield Himalayan 450: अगर आप स्पोर्ट लुक व फीचर से लैस बाइक या ऑफ-रोडिंग बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हमारी ये खबर आपके लिए कारगर साबित हो सकती है। दरअसल बीतते समय के साथ बाइक के मॉडल भी खूब परिवर्तित हुए और आज लोगों के लिए स्पोर्ट लुक से लेकर ऑफ-रोडिंग तक के लिए तमाम बाइक मॉडल के विकल्प देखने को मिलते हैं। ऐसे में हम आपको आज धाकड़ फीचर व स्पोर्टी लुक के साथ आने वाले BMW G 310 GS बाइक व ऑफ-रोडिंग के किंग कहे जाने वाले Royal Enfield Himalayan 450 बाइक के बारे में विस्तार से बताएंगे जिससे कि आपकी राह आसान हो सके।

BMW G 310 GS बाइक की कीमत व फीचर्स

BMW G 310 GS बाइक अपने स्पोर्ट व धाकड़ लुक के साथ युवाओं को तेजी से अपनी ओर से आकर्षित करता है। इसकी कीमत (एक्स शोरूम) 330000 रुपये से शुरू होती है। फीचर के तौर पर इस स्टाइलिश बाइक में Adjustable clutch & brake levers, Typical GS flyline, Gold anodised upside-down fork, Number plate carrier with LED brake lights, flashing turn indicators, LED headlights मिलते हैं।

Himalayan 450 बाइक की फीचर्स व कीमत

Royal Enfield Himalayan 450 बाइक की बात करें तो इसे ऑफ-रोडिंग का किंग कहा जाता है। इस बाइक की कीमत (एक्स शोरूम – चेन्नई) 298000 रुपये से शुरू होती है। फीचर के तौर पर इस ऑफ-रोडिंग बाइक में डुअल चैनल ABS, मोबाइल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ओडोमीटर व डिजिटल टैको मीटर देखने को मिलते हैं।

BMW G 310 GS और Royal Enfield Himalayan 450 के बीच अंतर

BMW G 310 GS बाइक अपने स्पोर्टी फीचर व धाकड़ लुक के लिए जानी जाती है तो वहीं Royal Enfield Himalayan 450 को ऑफ रोडिंग का बादशाह कहा जाता है। ऐसे में आइए हम आपको इन दोनों बाइक के इंजन से लेकर अन्य स्पेसिफिकेशन के अंतर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

फीचर व स्पेसिफिकेशनBMW G 310 GSRoyal Enfield Himalayan 450
इंजन टाइपवाटर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर 4-स्ट्रोक इंजनLiquid Cooled, Single Cylinder, 4 Valves, DOHC
डिसप्लेसमेंट313 cc452 cc
स्पीड143 km/h122 km/h
पावर 25kW (34ps) at 9500 rpm40.02 PS @ 8000 rpm
टॉर्क 28 Nm at 7500 rpm40 Nm @ 5500 rpm
वजन169.5 किग्रा196 किग्रा
बोर/स्ट्रोक80 mm x 62.1 mm84 mm x 81.5 mm
वारंटी3 वर्ष (निर्माता वारंटी)3 वर्ष (निर्माता वारंटी)

BMW G 310 GS व Royal Enfield Himalayan 450 बाइक के बीच अंतर की बात करें तो इन दोनों बाइक की कीमत से लेकर फीचर व अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में उपरोक्त में जानकारी दर्ज की गई है। ऐसे में आप आंकड़ों के हिसाब से दोनों बाइक के बीच के अंतर को देख सकते हैं और अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी एक का चयन कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories