Tuesday, November 5, 2024
Homeऑटोभारत में लॉन्च हुई BMW X1, जानें कितनी रखी गई कीमत और...

भारत में लॉन्च हुई BMW X1, जानें कितनी रखी गई कीमत और क्या हैं इसके फीचर्स

Date:

Related stories

BMW G 310 GS या ऑफ-रोडिंग Royal Enfield Himalayan 450, खरीदने से पहले यहां चेक करें कीमत व अंतर

BMW G 310 GS vs Royal Enfield Himalayan 450: अगर आप स्पोर्ट लुक व फीचर से लैस बाइक या ऑफ-रोडिंग बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हमारी ये खबर आपके लिए कारगर साबित हो सकती है।

BMW X1: इस समय बेंगलुरू में चल रहे बीएमडब्ल्यू जॉयटाउन फेस्टिवल में लग्जरी कार निर्माता BMW ने अपने ऑल-न्यू, थर्ड-जेनरेशन एक्स1 SUV को लॉन्च कर दिया है। यह कार लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस कार में आपको पिछले वर्जन की तरह ही पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन मिलेंगे। इसमें आपको 1499 सीसी का पेट्रोल इंजन मिल रहा है और 1995 सीसी का डीजल इंजन मिलता है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो को 50 हजार रुपए के टोकन अमाउंट पर कंपनी के डीलरशिप से बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: लद्दाख तक जानें के लिए JAWA 42 BOBBER और YEZDI ROADSTER में से कौन सी BIKE है बेस्ट, मिनटों में जानें

क्या हैं कार के फीचर्स?

बता दें कि इस कार के फीचर्स जबरदस्त हैं। इस कार में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन मिल जाएंगे। इसमें आपको 1499 सीसी का पेट्रोल इंजन मिल रहा है और 1995 सीसी का डीजल इंजन मिलता है। इसका पेट्रोल वर्जन 134bhp की पॉवर देता है और 230nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका डीजल वर्जन 147 bhp की पॉवर देता है और 360nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके पेट्रोल वर्जन की टॉप स्पीड 8.9 किलोमीटर प्रति घंटा है और डीजल की टॉप स्पीड 9.2 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल वर्जन में 9.2 सेकेंड और डीजल वर्जन 8.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार में पेट्रोल वर्जन आपको 16.3 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वर्जन आपको 20.37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

BrandBMW
ModelBMW X1
Fuel TypePetrol and Diesel
Engine1499 and 1995 cc
Power134 bhp and 147 bhp
Torque230nm and 360 nm
Drive Train FWD
Top Speed8.9 kmph and 9.2 kmph
Price45.90 Lakh and 47.90 Lakh
Milaege16.3 kmpl and 20.37 kmpl

क्या है इसकी कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 45.90 लाख रुपए है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 47.90 लाख रुपए है। इस कार की ऑन रोड कीमत बढ़ सकती है। आप इस कार को 50 हजार रुपए टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। इस कार की डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू हो रही है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories