Monday, December 23, 2024
Homeऑटोलंबे कुनबे के लिए परफेक्ट Citroen C3 Aircross Automatic कार की बुकिंग...

लंबे कुनबे के लिए परफेक्ट Citroen C3 Aircross Automatic कार की बुकिंग शुरु, मनमोहक इंटीरिर्स कर देंगे खुश

Date:

Related stories

Citroen C3 Aircross: अपने धांसू लुक से लोगों का दिल जीतेगी ये SUV, जानें लीक डिटेल्स

Citroen C3 Aircross: Citroen C3 एयरक्रॉस भारतीय ऑटो बाजार के लिहाज से एक बेहतरीन कारों में से एक है। इसका लुक देखकर कोई भी इसकी तरफ आकर्षित हो सकता है।

Citroen C3 Aircross Automatic: फ्रांस की जानी-मानी ऑटो कंपनी Citroen अपनी बेहद जबरदस्त 7 सीटर कार Citroen C3 Aircross Automatic कार को जल्द लेकर आ रही है। ये कार अभी लॉन्च नहीं हुई है। लेकिन इसकी प्री-बुकिंग शुरु हो गई है। जिसको लेकर ग्राहकों के बीच काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है। ये कार बाहर और अंदर दोनों ही तरफ से काफी खूबसूरत है। जो कि, ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकती है।

Citroen C3 Aircross Automatic Car की बुकिंग शुरु

इस कार को 25000 की टोकन मनी देकर आधिकारिक वेबसाइट और नजदीकी डीलर के पास जाकर बुक कर सकते हैं। इस शानदार कार को 29 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा। ये कार 7 सीटर कार है जो कि, लंबे परिवार के लिए एकदम परफेक्ट है।

Citroen C3 Aircross Automatic Car का इंटीरियर

Citroen C3 Aircross Automatic कार दो ट्रिम- मैक्स और प्लस में पेश होगी। इस कार में 10-inch touchscreen infotainment system with Android Auto and Apple CarPlay support, a new 7-inch TFT display and a reverse parking camera with sensors. Roof mounted rear AC vent, USB charging, rear wiper and washer जैसी कई सारी खूबियां दी गई हैं। इसका लुक जितना बेहतरीन है, उतना ही अच्छा इसका इंटीरियर भी है।

Citroen C3 Aircross Automatic Car का लुक

इसके लुक पर अगर नजर डालें तो इसमें 16-इंच डायमंड कट अलॉय टायर मिल सकते हैं। कार के सामने फ्रंट फॉग लैंप, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, डोर आर्मरेस्ट पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री, हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट और 6 स्पीकर मिल सकते हैं। इस शानदार कार का मुकाबला Creta, Seltos, Kushaq, Hyder और Grand Vitara जैसी मिड साइज SUV से होगा।

Citroen C3 Aircross Automatic कार के फीचर्स

फीचरCitroen C3 Aircross Automatic कार
इंजन1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
गियरबॉक्स6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकते हैं।
पावर टॉर्क109bhp पावर और 205Nm टॉर्क मिल सकती हैय़

Citroen C3 Aircross के मैनुअल-गियरबॉक्स वेरिएंट से कितनी अलग होगी Automatic ?

इंडोनेशिया में इस कार की सेल पहले से ही हो रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, भारत में जब कंपनी इसे उतारती है तो क्या इसके फीचर्स में कोई बदलाव करेगी या नहीं करेगी। ये लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। खबरों की मानें तो ये कार मैनुअल-गियरबॉक्स वेरिएंट से 1 लाख रुपए मंहगी हो सकती है। कंपनी Citroen C3 Aircross को Automatic वेरियंट में उतारकर इसकी सेल में वृद्धि करने की सोच रही है। क्योंकि ये अभी तक मैनुअल-गियरबॉक्स में आती थी। जिसकी कीमत 9.99 लाख से लेकर 12.97 लाख तक की एक्स शोरुम है। इसलिए ज्यादा ग्राहक इसकी तरफ आकर्षित नहीं होते थे। लेकिन अब Automatic वेरियंट में आने से इसके ग्राहकों का दायरा बढ़ेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories