Bounce Infinity E1: देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल की की कीमतों के कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर का दबदबा बढ़ता जा रहा है। इसके चलते वाहन निर्माता नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को आए दिन लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे हो तो हम आपको Bounce Infinity E1 ई स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinava IPraize+ और Ampere Magnus Pro जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देता है। तो आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी जानकारियां।
ये भी पढ़े: Bajaj Chetak और Simple One में से किसकी बैटरी है ज्यादा दमदार, देखें एक-एक पार्ट की कंपैरिजन
Bounce Infinity E1 की टेक्निकल स्पेसिफेकशन
Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.9 kWh वाला लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जो कि एक बार फुल चार्ज होने पर 85 किलोमीटर तक की ड्राइविमग रेंज देता है। इस बैटरी को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। ये स्कूटर 65 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ अगले और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन मिलता है और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम लगाया गया है।
Scooters | Bounce Infinity E1 |
---|---|
Range | 85 km/charge |
Motor | 1500 W BLDC |
Battery & Charging | 1.9 Kwh & 4 Hours |
Other Features | Combi Brake System, Mobile Connectivity Bluetooth, Digital Speedometer & Tripmeter |
Bounce Infinity E1 के फीचर्स
Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स के नाम पर 2 ड्राइव मोड, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, लोकेशन ट्रैकिंग, EBS, ड्रैग मोड, जियो फेंसिंग, LED टर्न सिग्नल लैंप, LED हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टो अलर्ट, लो-बैटरी इंडिकेटर के साथ में डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
Bounce Infinity E1 की कीमत
Bounce Infinity E1 ई-स्कूटर की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 64299 रुपये से शुरू होकर 97298 रुपये एक्स-शोरूम के बीच है।
ये भी पढ़ें: Ambani से लेकर Dhoni पर चढ़ा Electric Car का खूमार, जानें किन फीचर्स के हैं दीवानें