Bounce Infinity E1: इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ता हुआ क्रेज ऑटो मार्केट में साफ नजर आता है। यूजर्स इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए कोई भी कीमत चुकानें के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अगर आप भी किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं लेकिन ज्यादा कीमत होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए आज हम आपको बहुत ही कम कीमत में मिल रहे Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बतानें जा रहे हैं जो कि, आपको अच्छा माइलेज और जबरदस्त स्पीड देगा। इसका मुकाबला होन्डा और ओला से है।
Bounce Infinity E1 इन कंपनियों को दे रहा टक्कर
इसकी कीमत 45000 से लेकर 68,999 रुपये है और इसमें 2kWh/48V बैटरी दी जा रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक सिमकार्ड फीचर दिया जा रहा है जो कि, आपको फोन को कनेक्ट करने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स
Bounce Infinity E1 के फीचर्स
Bounce Infinity E1 में क्या है खास?
Bounce Infinity E1 की कीमत 45 हजार से शुरू है इसके साथ इसे आप 80 हजार तक की कीमत में घरला सकते हैं। इसका मुकाबला होन्डा जैसी बड़ी कंपनी से है। इसके साथ ही ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी Bounce Infinity E1 पूरी टक्कर देता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।