Hero Super Splendor Xtec: देश की दिग्गज दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक का अपडेटेड वर्जन सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक (Hero Super Splendor Xtec) को हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने इंजन से लेकर डिजाइन और फीचर्स तक में बदलाव किये हैं। ऐसे में आप भी इस बाइक को खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप इस बाइक को केवल 10000 रुपये की देकर अपने घर ला सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
Hero Super Splendor Xtec की स्पेसिफिकेशन
Drive system | 2WD |
---|---|
Transmission | 124.7 cc, Air Cooled |
Fuel tank capacity | 10.72 bhp @ 7,500 rpm |
Seating capacity | 10.6 Nm @ 6,000 rpm |
Mileage | 68 kmpl ARAI |
Top Speed | 90 Kmph |
Transmission | 5 Speed Manual |
कंपनी ने सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक में 124.7cc एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो कि 68 Kmpl का माइलेज देता है। इसमें कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा है। बाइक की सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं।
Hero Super Splendor Xtec की कीमत और फाइनेंस प्लान
सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 87268 रुपये जो कि ऑन रोड होने पर 100651 रुपये में पड़ती है। ऐसे में आपको यह बाइक खरीदनी है और आपका बजट कम है तो आप इस यह मोटरसाइकिल 10 हजार रुपये में ले सकते हैं।
अगर आप इस बाइक को खरीदने के लिए 10 हज़ार की डाउनपेमेंट करते हैं तो बैंक आपको इसके लिए 90651 रुपये का लोन भी अप्रूव कर देगा। मगर इस लोन को आप 9.7% ब्याज दर से चुका सकते हैं। वहीं इस लोन को 2912 रुपये की मंथली ईएमआई के रूप में अगले 3 सालों में भरनी होगी।
ये भी पढ़ें: MAHINDRA XUV को पछाड़ने वाली TATA NEXON को मात्र 9726 रूपए में खरीदें! ये फीचर खूब करा रहा सेल