Maruti XL6: देश में 7 सीटर कारों की बिक्री बढ़ती जा रही है और ऐसे में कई कार निर्माता कंपनियां अपनी नई एसयूवी और एमयूवी कारों को लॉन्च करती रहती हैं। लेकिन इस आर्टिकल हम बात करेंगे पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुई मारुति की 7 सीटर कार XL6 के बारे में और जानेंगे कि इस कार में क्या कुछ खास है। इसके साथ ही आपको बता दें कि XL6 ने मारुति की एर्टिगा (Ertiga) के रूप में इस कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है और यह कार वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट होने के चलते इसनें कार मार्केट में अपनी धाक जमा ली है। इस कार ने टोयोटा इनोवा की बिक्री को भी पछाड़ दिया है।
इतनी यूनिट्स सेल हो चुकी है XL6 कार की अब तक
मारुति एक्सएल 6 की बीते छह माह में 16587 यूनिट्स की बिक्री हुई है जिसनें टोयोटा की इनोवा को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। लेकिन टोयोटा ने अपनी Innova Hycross को लॉन्च कर दोबारा से मार्केट में अपनी पकड़ बनाई है। इसके अलावा हुंडई कंपनी ने भी अभी तक एक्सएल6 को टक्कर देने वाली कार को लॉन्च नहीं किया है।
XL6 की स्पेसिफिकेशन
एक्सएल 6 में 1.5लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है इसके अलावा इसका एक सीएनजी वेरिएंट भी आता है। एक्सएल-6 की लंबाई 4445 एमएम है, चौड़ाई 1775 और ऊंचाई 1755 एमएम है। एक्स एल 6 की सभी टेक्निकल स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में दी गई हैं।
Model | XL6 |
---|---|
Engine | 1462 |
Power | 101.65bhp |
Torque | 136.8nm |
Transmission | 5-Speed Manual & 6-Speed Automatic |
Mileage | 20.27 kmpl |
XL6 की कीमत
मारुति एक्सएल 6 कार को अपने एक्सक्लूसिव नेक्सा ब्रांड के जरिए बेचती है और इसकी कीमत के बारे में बताते हैं तो दिल्ली में इस कार का ऑनरोड प्राइस 13.15 लाख रुपये से लेकर 16.86 लाख रूपये एक्स शोरूम के बीच है। वहीं इनोवा के एंट्री लेवल वेरिएंट 21.60 लाख रुपये में आता है।
ये भी पढ़ें: MAHINDRA THAR और JEEP WRANGLER में कौन सी SUV कार है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, एक क्लिक में जानें बड़ी कंपैरिजन