Saturday, November 23, 2024
Homeऑटो8000 रुपये की भारी बचत पर खरीदें ये Electric Cycle, सिर्फ 7...

8000 रुपये की भारी बचत पर खरीदें ये Electric Cycle, सिर्फ 7 पैसे प्रति KM का आएगा खर्चा

Date:

Related stories

Amazon Great Indian Festival 2024 का धमाकेदार आगाज कल, Earbuds से लेकर स्मार्टफोन तक, यहां चेक करें टॉप डील

Amazon Great Indian Festival 2024: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों की चर्चित ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और ई-कॉमर्स कंपनियों में से Amazon पर आगामी कल यानी 26 सितंबर से Great Indian Festival Sale 2024 की शुरुआत हो रही है।

Electric Cycle: इंडिया की मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प का काफी नाम है। भारतीय बाजार में हीरो ने अपने दमदार वाहनों से काफी पहचान बनाई है। यही वजह है कि लोग आज भी हीरो कंपनी पर भरोसा करते हैं। आपको बता दें कि इन दिनों भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक साइकिल का भी चलन बना हुआ है। हम आपके लिए एक Electric Cycle की जानकारी लाए हैं, जिससे आपको काफी फायदा होगा।

यहां से खरीदें Electric Cycle      

देश की मशहूर ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन से इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। HERO LECTRO C6E 700C City Hybrid Electric Cycle को काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस Electric Cycle की असली कीमत 33999 रुपये है। मगर इस पर छूट का फायदा उठाकर इसका दाम कम हो जाएगा। अमेजॉन इस पर 25 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है। छूट के बाद इसे 25999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डील पर 8000 रुपये की बचत होगी। इस जबरदस्त साइकिल को 1242 रुपये महीने की EMI पर खरीद सकते हैं। इस डील में आपको HSBC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके 250 रुपये का फायदा लिया जा सकता है। अमेजॉन इस पर फ्री डिलीवरी, 10 दिनों की रिटर्न पॉलिसी और वारंटी पॉलिसी का फायदा भी उठाया जा सकता है। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़ें: इस ELECTRIC CYCLE को 52 फीसदी की छूट के साथ खरीदें, 40KM की माइलेज के साथ मिलेगी डिस्क ब्रेक की सुविधा

HERO LECTRO Electric Cycle के फीचर्स

HERO LECTRO इलेक्ट्रिक साइकिल काले रंग के साथ आती है। ये 250W की BLDC मोटर 2 साल की वारंटी के साथ आती है। ये डेली के काम को आसान बनाती है। IP67 प्रमाणित इंटीग्रेटेड बैटरी, जो लिथियम आयन 5.8 Ah क्षमता के साथ आती है। इसमें 4 राइडिंग मोड के साथ स्मार्ट LED डिस्प्ले थ्रॉटल (25 Kms/hr पर), पेडलेक (90% तक इलेक्ट्रिक असिस्ट), क्रूज़ (6 Km/hr पर, बैटरी संचालित) और पेडल मोड। स्मार्ट एलईडी कंट्रोलर के साथ आप अपने आराम के अनुसार राइडिंग मोड चुन सकते हैं। ये साइकिल 7 पैसे प्रति किमी यात्रा की लागत आती है। 0% कार्बन उत्सर्जन इसे सबसे स्मार्ट आवागमन विकल्प बनाता है।

बैटरी 250W
मोटर टाइप BLDC
बैटरी क्षमता 5.8 Ah
टॉप स्पीड 25 Kms
राइडिंग मोड 4
ब्रेक डुअल डिस्क
गियर 7 स्पीड गियर

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories