Toyota Innova Crysta and Hycross: भारत में बड़ी कारों का तेजी से बढ़ता कारोबार ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए काफी अच्छा है। देश में पिछले कुछ समय से एसयूवी सेगमेंट में काफी उछाल देखा गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि कंपनियां बड़ी कारों पर भी खास ध्यान दे रही हैं। आप ये भी जानते होंगे कि भारत की अधिकतर फैमिलीज टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और हाइक्रॉस (Toyota Innova Crysta and Hycross) को तरजीह देते हैं। ऐसे में अगर आप भी टोयोटा की इस बड़ी कारों को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है।
8 सीट वाली कारों का प्राइवेट रजिस्ट्रेशन नहीं
दरअसल सरकार ने 8 सीट वाली कारों के निजी वाहन के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराने पर प्रतिबंध कर दिया है। इस तरह से अब टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और हाइक्रॉस (Toyota Innova Crysta & Hycross) को किसी प्राइवेट नाम से पंजीकृत नहीं किया जाएगा।
परिवहन विभाग से लेना होगा फिटनेस सर्टिफिकेट
सरकार की परिवहन वेबसाइट के मुताबिक, 8 सीट वाली कार अब कार की श्रेणी से बाहर कर दी गई है। सरकार ने 8 सीट वाली कार को नई श्रेणी ओमनीबस की कैटेगरी में डाल दिया है। इस तरह से अब इस ओमनीबस को हर साल फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल करना होगा।
मंत्रालय ने कार की श्रेणी
आपको बता दें कि अब इन दोनों ही कारों को निजी कारों के तौर पर नहीं, बल्कि एक कमर्शियल कार और टैक्सी के तौर पर पंजीकृत किया जा सकता है। मोटर वाहनों के नए नियमों के मुताबिक, परिवहन विभाग अब 8 सीट वाली कारों का निजी कार के तौर पर पंजीकरण नहीं कर रहा है। वहीं, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी श्रेणी में बदलाव कर दिया है।
ये भी पढ़ें: Apple WWDC 2023 का सबसे स्पेशल प्रोडक्ट रहा MacBook Air, वर्ल्ड थिनेस्ट लैपटॉप के फीचर्स और कीमत कर देंगे हैरान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।