Monday, December 23, 2024
HomeऑटोBYD Seal EV 650KM की तूफानी रेंज के साथ हुई लॉन्च, सेफ्टी...

BYD Seal EV 650KM की तूफानी रेंज के साथ हुई लॉन्च, सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग्स और ADAS फीचर की सुविधा

Date:

Related stories

BYD Seal EV: इंडियन कार बाजार में इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) का जलवा तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच बीवाईडी कंपनी अपनी शानदार इलेक्ट्रिक सेडान बीवाईडी सील ईवी (BYD Seal EV) को 5 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस कार को तीन वेरिएंट्स में लाया गया है, जिसमें Dynamic, Premium और Performance शामिल है।

बीवाईडी ने इस कार में कई एडवांस खूबियां दी हैं। बता दें कि इस कार की बुकिंग पहले से चालू थी, इसे 1 लाख रुपये के अमाउंट पर ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक किया जा सकता है। जानिए इस कार की जानकारी।

BYD Seal EV का डिजाइन

बीवाईडी सील ईवी को 2021 के ओशन एक्स कॉन्सेप्ट डिजाइन पर बनाया गया है। गाड़ी में कूपे स्टाइल ऑल ग्लास रुफ, फ्लश फिटिंग डोर हैडल्स और पीछे की तरफ एलईडी लाइट बार मिलता है। इलेक्ट्रिक कार को चार कलर ऑप्शन में उतारा गया है, जिसमें Cosmos Black, Aurora White, Atlantis Grey और Arctic Blue शामिल है।

BYD Seal EV की सेफ्टी खूबियां

वहीं, कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें रोटेटिंग 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, पैनॉरिमिक सनरुफ और एबियंट लाइटिंग दी गई है। बीवाईडी सील ईवी को 8 एयरबैग्स और ADAS फीचर दिया गया है। इसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बीवाईडी सील ईवी बैटरी पैक डिटेल्स

इस कार में दो बैटरी पैक दिए गए हैं, 61.44kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 510KM की रेंज देता है। वहीं, 82.56kWh बैटरी पैक Performance वेरिएंट में 580KM की रेंज और Premium रेंज में 650KM की रेंज देती है। ये कार 100KM की स्पीड सिर्फ 3.8 सेकेंड में पकड़ लेती है। कंपनी इसकी बैटरी पर 8 साल की वारंटी दे रही है।

बैटरी पैक61.44kWh-82.56kWh
रेंज510KM-580KM-650KM
पावर204ps
टॉर्क310nm
100KM की स्पीड 3.8 सेकेंड

इसके Dynamic वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 41 लाख रुपये है, Performance वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 45.55 लाख रुपये है और Premium वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 53 लाख रुपये है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories