Monday, December 23, 2024
HomeऑटोCar Care Tips: आप भी सर्विस सेंटर पर छोड़ते हैं कार तो...

Car Care Tips: आप भी सर्विस सेंटर पर छोड़ते हैं कार तो हो जाएं सावधान, धोखेबाजी से बचाती हैं ये खास बातें

Date:

Related stories

Car Care Tips: आजकल के दौर में लोग अपने कंफर्ट को बढ़ाने के लिए तेजी से कार खरीद रहे हैं। अगर आपके पास भी कार (Car Care Tips) हैं तो जाहिर सी बात है आप अपनी प्यारी और चमचमाती कार का खास ध्यान भी रखते होंगे। मगर जब बात कार की सर्विस की होती है, तो आप अपनी शानदार कार को एक अंजान मैकेनिक के हवाले कर देते हैं। इसके बाद सर्विस सेंटर में कार को साफ करके आपको वापस दे दी जाती है और आप समझते हैं कि सर्विस सेंटर ने कार की अच्छे से रख-रखाव कर दिया है। ऐसे में आपको आसानी से बेवकूफ बना दिया जाता है। ऐसे में आपके पैसों को लूट लिया जाता है। जानें आप इससे कैसे बच सकते हैं।

सर्विस सेंटर में इस तरह से होती है गड़बड़ी

आप अपनी कार को सर्विस सेंटर में छोड़ कर आते हैं। ऐसे में आपको अपनी गाड़ी को सही से चेक करना है। अक्सर देखा जाता है कि कार के इंजन को डी-कार्बनाइज करने की सलाह दी जाती है। सर्विस सेंटर में इंजन के ऊपर एक स्प्रे मारकर उसे साफ कर दिया जाता है और इसके लिए कस्टमर्स से 800 रुपये तक चार्ज कर लिए जाते हैं।

इस पर करें खास फोकस

सर्विस सेंटर में अक्सर देखा जाता है कि कार के पार्ट्स सही होते हैं और फिर भी कार के सही पार्ट्स को बदल दिया जाता है। साथ ही इस बात को बिल में जोड़ दिया जाता है। इसके साथ ही कई बार कार के टायर की अदला-बदला नहीं की जाती है। इसके बिना ही लोगों को कार लौटा दिया जाता है। गाड़ी के इंजन ऑयल, ऑयल फिल्टर की सही से जांच करनी चाहिए। कभी-कभी जरुरत न होने पर भी इन्हें बदल दिया जाता है। इससे भी ग्राहक पर फालतू खर्चा पड़ता है।

इसे भूलकर भी न करें नजरअंदाज

कार की सर्विस पूरी होने के बाद आपको सर्विस का बिल दे दिया जाता है। उस बिल में लेबल चार्ज को भी एड किया जाता है, मगर कई बार नोटिस किया गया है कि कुछ काम जो हुए भी नहीं होते, उनका भी खर्च वसूल कर लिया जाता है। इस बिल को आप जल्दबाजी में नजरअंदाज कर देते हैं और आपको ठग लिया जाता है।

धोखेबाजी से इस तरह से बचा जा सकता है

सर्विस सेंटर में होने वाली धोखेबाजी से बचने के लिए आपको ऐसे सर्विस सेंटर में जाना चाहिए, जहां पर आप किसी पर भरोसा कर पाएं। वहीं, कंपनी के सर्विस सेंटर में गाड़ी को कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से पता नहीं चल पाता है कि कार की सही से सर्विस की गई है या फिर बस साफ करके ही आपसे सर्विस का चार्ज वसूल लिया गया है। सर्विस सेंटर में सर्विस के दौरान आप अपनी कार के साथ मौजूद रहें। ऐसा संभव न तो आप अपनी कार का इंजन ऑयल का कलर चेक कर लें और सर्विस के बाद इंजन ऑयल के रंग की जांच करें। इससे आपको पता चलगा कि कार की कैसी सर्विस हुई है या नहीं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here