Monday, December 23, 2024
HomeऑटोCar Care Tips: गर्मियों में कार के साथ जरा सी लापरवाही पड़...

Car Care Tips: गर्मियों में कार के साथ जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी, बाहर निकलने से पहले एक बार देख लें ये टिप्स

Date:

Related stories

Car Care Tips: भारत में कार सेक्टर काफी अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में नई कार खरीदने से पहले लोग उस कार की अच्छे से टेस्ट ड्राइव करते हैं और कार के सभी फीचर्स की जानकारी लेते हैं। ऐसे में क्या आप कार को खरीदने के बाद उसका ध्यान वैसे ही रखते हैं, अगर नहीं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। दरअसल, गर्मी के मौसम में कार का अधिक ध्यान रखना होता है। कार के ऐसे कई पुर्जे होते हैं, जिनको अधिक ध्यान की जरूरत होती है।

गर्मी के सीजन में इनका रखें ध्यान

गर्मी के सीजन में कार के टायर की हवा के प्रेशर की जांच करनी चाहिए। कई बार कार में अधिक वजन होने के चलते टायरों पर प्रेशर अधिक पड़ता है। इस वजह से कई बार टायर फट जाते हैं या फिर पंचर हो जाते हैं। ऐसे हादसे टायर के नीचे कोई नुकीली चीज आने से भी हो जाता है। अगर आपने कार के टायरों को काफी समय से नहीं बदलवाया है तो आपको टायर चेंज कर लेने चाहिए।

ये भी पढ़ें: Tata Punch और Maruti Brezza के लिए क्या आफत बनेंगे Citroen C3 Shine के ये फीचर्स, इन खासियतों से है मालामाल

इंजन ऑयल

इसके साथ ही इंजन के लिए सही ऑयल का चुनाव करें। आपको बता दें कि कार के इंजन के लिए कई तरह के ग्रेड इंजन आते हैं। ऐसे में आप गर्मी के सीजन में अपनी कार के लिए सही तापमान वाले इंजन ऑयल का चुनाव करें। अगर आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाते हैं तो उससे पहले कार के टायरों की अलाइमेंट चेक करवा लें।

कम करें इनका इस्तेमाल

साथ ही कार के हैंडब्रेक, बर्नआउट का उपयोग तभी करें, जब इसकी सबसे अधिक जरूरत हो। वरना बार-बार इनके इस्तेमाल से कार के टायरों पर सीधा असर पड़ता है और ये जल्द ही खराब हो जाते हैं। इसके साथ ही टायरों के वॉन्ल की भी जांच कर लें। इसके लिए आप टायर के वॉल्व में पानी डालकर चेक कर सकते हैं, अगर पानी का बुलबुला बाहर की तरफ गिरता है तो समझिए टायर का वॉल्व बदलने वाला है।

लापरवाही से बचें

इसके अलावा आपको कार चलाते समय लापरवाही से बचना चाहिए। कार चलाते वक्त किसी भी तरह की रैश ड्राइविंग न करें। न ही कार को जिग-जैग की तरह चलाएं। इससे कार के टायरों पर सीधा असर पड़ता है।

कार को धीरे-धीरे शुरू करें

कार को हमेशा से धीरे-धीरे करके शुरू करें। कार की स्पीड सही रखें, इससे कार की लाइफ उचित रहती है। कही भी कार चलाते वक्त कार को अधिकतम स्पीड तक न लेकर जाए, बल्कि कार की स्पीड एवरेज रखें। गर्मी के सीजन में कार को अधिक समय तक धूप के नीचे खड़ा न करें। इससे कार गर्म हो जाती है और कार में आग लगने की संभावना अधिक रहती है। इसके साथ ही टायरों को कुछ समय पर रोटेट करते रहे और टायरों में नाइट्रोजन की हवा ही भरवाएं। ये ठंडी होती है और कार के टायर को भी ठंडा रखने में मदद करती है। इससे अलावा कार की स्टेपनी को भी खास ध्यान की जरूरत है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories