Home ऑटो Car Safety Tips: कार में बैठकर अगर आप भी करते हैं ये...

Car Safety Tips: कार में बैठकर अगर आप भी करते हैं ये काम, तो हो जाएं सावधान! नहीं तो होगा भारी नुकसान!

Car Safety Tips: अगर आप ड्राइविंग करते वक्त ये गलतियां अक्सर करते हैं तो ये हादसों को संकेत देने जैसा है। हम यहां बताने वाले हैं कि वे कौन सी मिस्टेक्स हैं जो आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।

0
Car Safety Tips
Car Safety Tip

Car Safety Tips: अगर आप रोजाना गाड़ी में सफर करते हैं तो आपको कुछ बातें गांठ बांधकर रख लेनी चाहिए क्योंकि छोटी सी लापरवाही भी हमें मुश्किल में  डाल सकती है। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर वे कौन सी मिस्टेक्स हैं, जो हमें गाड़ी में यात्रा करने के दौरान भूलकर भी नहीं करनी चाहिए, नहीं तो इनका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। चलिए जान लेते हैं कि आखिर वह कौन सी गलतियां हैं।  

ओवरस्पीड में ड्राइविंग करना

अक्सर ओवरस्पीड की वजह होने वाले हादसों की खबरें हम पढ़ते या सुनते रहते हैं। लेकिन इसके बावजूद हर साल ओवरस्पीड वजह से होने वाले हादसों का आंकड़ा बढ़ता ही रहता है। अगर आप भी सड़क पर बहुत ज्यादा ओवरस्पीड करते हैं तो आपको संभल जाने की जरूरत है क्योंकि आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसलिए आपको हमेशा ही ध्यान रखना चाहिए कि जो लिमिट तय की गई है उसी के अनुसार ड्राइविंग करें।

सीट बेल्ट न लगाना पड़ सकता भारी

ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट न लगाना हादसे को संकेत देने जैसा है। आजकल तो ग्राडियों में सभी पैसेंजर्स के लिए सेफ्टी एयरबैग दिए जाते हैं जबकि पुरानी गाड़ियों में ड्राइवर और को-ड्राइवर्स के लिए ही ये सुविधा मिलती थी। अगर आप बिना सीट बेल्ट ही ड्राइव करते हैं तो ये गलती आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। सीट बेल्ट न लगाने की वजह से अक्सर हादसों की खबरें आती रहती हैं।

हैंडब्रेक का करें सही जगह इस्तेमाल

गाड़ियों में सेफ्टी को पुख्ता करने के लिए हैंडब्रेक की सुविधा दी जाती है हालांकि, कुछ ऐसे लोग होते हैं जो इसे नजरअंदाज करके ड्राइविंग करते हैं और जहां जरूरत होती है वहां इसका इस्तेमाल भी नहीं करते हैं। हैंडब्रेक का सही जगह इस्तेमाल करना बड़े हादसे को दावत देने से बचा सकता है।

हाईबीम का इस्तेमाल पड़ सकता है भारी

अगर आप रात में ड्राइविंग करते वक्त हाईबीम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको थोड़ा सतर्क हो जाने की जरूरत है क्योंकि ऐसा करने से भी कई बार घटनाएं हो जाती हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version