Home ऑटो Car Sales Report: किस कार पर बरसा है ग्राहकों का प्यार! September...

Car Sales Report: किस कार पर बरसा है ग्राहकों का प्यार! September 2023 में किसकी हुई है रिकॉर्ड बिक्री, जानें सबकुछ

Car Sales Report: अक्टूबर महीने की पहली तारीख को कार निर्माता कंपनियों की तरफ से सेल के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। चलिए जान लेते हैं सितंबर माह में किसका जादू चला है।

0

Car Sales Report: महीने की पहली तारीख यानी आज 1 अक्टूबर को देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों ने सेल के आंकडे़ जारी कर दिए हैं। सेल के आंकड़ों में किसी कंपनी का जलवा बरकरार रहा है तो किसी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। हम यहां मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर्स के साथ-साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियों के सेल के आंकड़ों के बारे में बता रहे हैं।

मारुति सुजुकी का कैसा रहा प्रदर्शन

सितंबर महीने में कंपनी टोटल बिक्री के मामले में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति ने इस महीने घरेलू और विदेशी मार्केट में 181343 कारों की सेल की है। कंपनी ने घरेलू मार्केट में तकरीबन डेढ़ लाख गाड़िया बेची हैं। टोटल सेल के मामले में कंपनी ने 3 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल करी है तो घरेलू मार्केट में 2.5 प्रतिशत और बाहर कार बेचने के मामले में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सेल्स रिपोर्ट

महिंद्रा के लिए सिंतबर का महीना भी सौगात लेकर आया है क्योंकि विगत तीन महीनों में कंपनी की सेल में अच्छी ग्रोथ देखी गई है। महिंद्रा ने सितंबर माह में 41267 पैसेंजर व्हीकल सेल करने का काम किया है हालांकि जो आंकडे़ आए हैं। उनमें ये भी पता चलता है कि कंपनी की सेल्स ट्रेक्टर के मामले में 11 प्रतिशत तक कम हो गई है।

हुंडई मोटर्स की अच्छा रही सेल

हुंडई मोटर्स ने फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले सितंबर के महीने में टोटल 13 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने कुल 71641 युनिट्स की सेल की है और घरेलू मार्केट में 54241 युनिट्स बेची गई हैं यानी बची हुई 17400 युनिट्स की बिक्री विदेशी मार्केट में की गई है। एक्सपोर्ट के लिहाज हुंडई ने 29 प्रतिशत की शानदार बढ़ोत्तरी दर्ज की है।

टाटा मोटर्स का क्या है हिसाब-किताब

टाटा मोटर्स ने सिंतबर महीने में कुल 82,023 व्हीकल्स सेल किए हैं। विगत वर्ष की तुलना में कंपनी ने 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने इस वर्ष 6050 इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे हैं, 12867 कमर्शियल व्हीकल की सेल की है। वहीं टोटल पैसेंजर व्हीकल्स इस महीने 44809 बेचे गए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version