Car Stepney Tyre: अगर आप इन दिनों नई कार घर लाने की तैयारी कर रहे हैं तो हो सकता है कि आपको एक बड़ा झटका लगें। दरअसल, आपको झटका इसलिए लग सकता है, क्योंकि कार कंपनियां अब कार का एक टायर कम करने वाली हैं, मतलब अब कार के साथ एक टायर कम मिलेगा। अगर आप इस जानकारी को जानकर कुछ समझ नहीं पा रहे हैं तो आपको बता दें कि बीते दिनों 1 अप्रैल से भारत में वाहनों के लिए बीएस-6 नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो गए हैं। ऐसे में कार कंपनियों की लागत में काफी इजाफा हुआ है।
अलग से लेनी होगी कार की स्टेपनी
दरअसल, कार में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। साथ ही बीते एक साल के दौरान कारों की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। इसके बाद भी कार कंपनियों को घाटा हो रहा है। यही वजह है कि अब कार निर्माताओं ने कार की स्टेपनी को ही हटाने का फैसला ले लिया है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की Himalayan की टेंशन बढ़ाने आ गई KTM 390 Adventure X बाइक! फीचर्स-लुक देख उछल रहे लड़के
कंपनियों की लागत में कमी आएगी
ऑटो सेक्टर में चल रही खबरों के मुताबिक, कार कंपनियां बड़ी ही चालाकी से कार की लागत को कम करने का काम रही हैं। कहा जा रहा है कि कार के साथ स्टेपनी तो मिलेगी, मगर ग्राहकों को इसके लिए अलग से पैसों का भुगतान करना होगा। इस तरह से कार के साथ स्टेपनी भी रहेगी और कार कंपनियों की लागत में भी कमी आएगी।
बेसिक कार एक्सेसरीज से हटेगी स्टेपनी
आपको बता दें कि कार के साथ आने वाली स्टेपनी एक बेसिक कार एक्सेसरीज है, ऐसे में इसे हटाया नहीं जा सकता है। मगर अब कार कंपनिया इसके लिए अलग से पैसे ले सकती है। ऐसे में स्टेपनी को कार की बेसिक एक्सेसरीज से हटाया जा सकता है।
चुकाने होंगे 5 से 6 हजार एक्सट्रा
अगर कार कंपनियां ऐसा फैसला लेती हैं तो नई कार खरीदने वालों को कार की एक्सशोरूम कीमत के अलावा स्टेपनी लेने के लिए भुगतान करना होगा। ऐसे में एक ग्राहक पर कम से कम 5 से 6 हजार रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।