Thursday, December 19, 2024
HomeऑटोCars Discount: Maruti Suzuki की इस कार पर मिल रही है 59000...

Cars Discount: Maruti Suzuki की इस कार पर मिल रही है 59000 रुपये की छूट, सस्ते में प्रीमियम हैचबैक खरीदने का अवसर

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Cars Discount: भारतीय ऑटो बाजार में सबसे अधिक हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी बजट कारों के चलते हमेशा टॉप पर बनी रहती है। ऐसे में अगर आपको इसके ऊपर अलग से छूट मिल जाए तो फिर कस्टमर्स की चांदी हो जाती है। जी हां, ये सच है, मारुति सुजुकी अपनी कुछ कारों पर खास डिस्काउंट ऑफर (Discount on Maruti Cars) दे रही है। मारुति बलेनो, इग्निस और सियाज पर शानदार छूट दे रही है। इस छूट का फायदा उठाकर ग्राहक 60 हजार रुपये (Discount on cars) तक की बचत कर सकते हैं। आपको बता दें कि मारुति की ये ऑफर 30 जून (Maruti car June Discount) तक वैध रहेगा। फटाफट जानिए क्या है डील की पूरी डिटेल।

Maruti Baleno

मारुति बलेनो (Discount on Maruti Baleno) एक दमदार हैचबैक कार है। इस कार पर 30 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। इस पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये का कॉरपेरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट से पहले इस कार की एक्सशोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये और इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 9.88 लाख रुपये है।

फीचर्सMaruti Baleno
इंजन1197 cc
ताकत76.43 – 88.5 Bhp
ट्रांसमिशनAutomatic

ये भी पढ़ें:Upcoming 7 Seater Cars: स्टाइलिश अवतार में जल्द आएंगी Toyota और Kia की ये कारें, Ertiga-Innova की सेल पर पड़ेगा असर!

Maruti Ignis

मारुति इग्निस (Discount on Maruti Ignis) भी कंपनी का एक बेहतरीन हैचबैक मॉडल है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस मॉडल पर 59 हजार तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 35 हजार का कैश डिस्काउंट, 10 हजार का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार का बोनस और 4 हजार का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.84 लाख और इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 8.16 लाख रुपये है।

फीचर्सMaruti Ignis
इंजन1197 cc
ताकत81.80Bhp
टॉर्क113NM

Maruti Ciaz

इस लिस्ट में अगला नाम है मारुति सियाज, (Discount on Maruti Ciaz) मारुति की एक शानदार सेडान कार है। इस कार पर 38 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 25 हजार का एक्सचेंज बोनस, 3 हजार का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 10 हजार का कैशबैक मिल रहा है। इस डिस्काउंट ऑफर से पहले इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.30 लाख रुपये और इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 12.29 लाख रुपये है।

फीचर्सMaruti Ciaz
इंजन1462cc
ताकत103bhp
टॉर्क138nm

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:Google Pixel 7 Pro vs Oppo Find X6 Pro: किस फोन में मिलती है बेहतर चिपसेट, जानें कैमरा और परफॉर्मेस में बड़ा अंतर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories