Saturday, November 23, 2024
HomeऑटोChandigarh EV Policy: इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मिल रहा इंसेंटिव, लेकिन...

Chandigarh EV Policy: इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मिल रहा इंसेंटिव, लेकिन चार्जिंग स्टेशन बने आफत

Date:

Related stories

Chandigarh News: चंडीगढ़ लो ग्रेड धमाका मामले में आया ISI का नाम? पंजाब पुलिस के दावे सुन हैरान हो जाएंगे आप

Chandigarh News: पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में सेक्टर 10 में स्थित एक कोठी पर बुधवार देर शाम हथगोला फेंकने की खबर सामने आई थी। इस प्रकरण में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रोहन मसीह को गिरफ्तार कर लिया है।

Punjab News: चंडीगढ़ लो ग्रेड धमाका मामले में बड़ी कार्रवाई! पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आया मुख्य आरोपी; पढ़ें रिपोर्ट

Punjab News: पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में स्थित एनआरआई की एक कोठी पर बीते बुधवार की रात ग्रीनेड से हमला किया गया था। इस पूरे प्रकरण को लेकर पंजाब पुलिस ने बेहद सधे हुए अंदाज में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतत: मुख्य आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है।

Chandigarh News: चंडीगढ़ में हुए लो ग्रेड धमाका मामले में बड़ी कार्रवाई! पुलिस की पकड़ में आया संदिग्ध; पढ़ें रिपोर्ट

Chandigarh News: पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में स्थित एक कोठी पर बीते रात बम से हमला किया गया जिससे आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल बना।

Chandigarh EV Policy: देश भर में इलेक्ट्रिक कार को लेकर क्रेज बढ़ती नजर आ रही है। लोग इसे भविष्य की गाड़ी बताते हुए जमकर इसकी खरादारी में हिस्सा ले रहे हैं। इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने के लिए हमारी सरकारे भी लोगों को प्रोत्साहन दे रही है और इसी के साथ इन गाड़ियों के चार्जिंग स्टेशन के मिर्माण का जिम्मा कई जगहों पर स्थानीय सरकारों ने ले रखा है। पर इसकी हालत खराब है। ऐसी ही एक खबर चंडीगढ़ से आई है जहां ईवी पॉलिसी को लागू करने की तैयारी में जुटा चंडीगढ़ प्रशासन शहर को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने की जोर दे रहा है पर लोगों के लिए समस्या है कि वे अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कैसे करें क्योंकि यहां ई-चार्जिंग स्टेशन की स्थिती बदहाल है।

इंसेंटिव देकर लोगों को प्रोत्साहित कर रहा प्रशासन

चंडीगढ़ में प्रदूषण से निपटने की लड़ाई स्थानीय प्रशासन लड़ रहा है और इस क्रम में लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रशासन ने इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदने पर इंसेंटिव देने की घोषणा भी की है जिसके तहत इस साल अब तक चंडीगढ़ शहर में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले लोगों को 9 करोड़ रुपये तक का भुगतान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त इस पॉ़लिसी में ये भी कहा गया है कि इलेक्ट्रिक वाहन लेने वालों को रजिस्ट्रेशन के दौरान रोड टैक्स नहीं देना होगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन को शुरु करने में हो रही है देर

प्रशासन भले ही लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने को लेकर प्रोत्साहित कर रहा है पर सरकार और निजी संस्थाओं की ओर से लगने वाले चार्जिंग स्टेशन शुरु करने में देरी लग रही है। निजी संस्था क्रेस्ट ने चार्जिंग स्टेशन को लगाने की जिम्मेदारी ली है पर अभी तक काम पूरी नही हो पाया है। इसको लेकर कंपनी का कहना है कि इस चार्जिंग स्टेशन के लगाने के लिए तमाम आधुनिक उपकरणों की जरुरत है जिनके मिल पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसके अतिरिक्त खबर ये भी है कि संबंधित सभी विभागों से इन उपकरण के मिलने को लेकर मंजूरी नहीं मिल पा रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories