Home ऑटो Cheap Bikes in India: Bajaj और Hero की इन मोटरसाइकिलों में मिलती...

Cheap Bikes in India: Bajaj और Hero की इन मोटरसाइकिलों में मिलती है कमाल की माइलेज, कीमत नहीं फेरेगी आपके सपने पर पानी!

0
Cheap Bikes in India

Cheap Bikes in India: भारत के टू-व्हीलर बाजार में इन दिनों बिक्री का माहौल अच्छा बना हुआ है। हीरो और होंडा जैसी बड़ी कंपनियां अपनी नई बाइक्स को धांसू फीचर्स के साथ उतार रही हैं। ऐसे में अगर आप किसी बजट वाली मोटरसाइकिल को ढूंढ़ रहे हैं तो आपको बता दें कि आपके लिए ये खबर काफी काम की हो सकती है। इस खबर में जानिए दमदार माइलेज वाली बाइक्स की जानकारी।

Bajaj Discover 125

इस लिस्ट में पहला नाम आता है Bajaj Discover 125 बाइक, बजाज कंपनी की इस बाइक में 124.5cc का इंजन मिलता है। बाइक में एलईडी DRLS के साथ टेल लैंप दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 60KM का माइलेज देती है। 8 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आने वाली इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें सेमी डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल और डबल ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59142 रुपये है।

मॉडल Bajaj Discover 125
इंजन 124.5cc
ताकत 10.8bhp
टॉर्क 11Nm
माइलेज 60KM
ट्रांसमिशन 5 स्पीड मैनुअल

बजाज कंपनी की Bajaj CT110X बाइक में 115.45cc का इंजन दिया गया है। 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70km की माइलेज देती है। इसमें डबल ड्रम ब्रेक दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, ये बाइक 90km की टॉप स्पीड के साथ आती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 66898 रुपये है।

मॉडल Bajaj CT110X
इंजन 115.45cc
ताकत 8.48 bhp
टॉर्क 9.81 Nm
माइलेज 70km
ट्रांसमिशन 4 स्पीड मैनुअल

Hero HF 100

हीरो कंपनी की इस बाइक में 97.2cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें 90km की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, ये बाइक 70km की माइलेज देता है। इस बाइक में आगे और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। ये बाइक 9.1 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 56968 रुपये है।

मॉडल Hero HF 100
इंजन 97.2cc
ताकत 8.02bhp
टॉर्क 8.05bhp
माइलेज 70km
ट्रांसमिशन 4 स्पीड मैनुअल

ये भी पढ़ें: NOTHING PHONE 1 और INFINIX ZERO ULTRA में कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की पूरी जानकारी

Exit mobile version