Thursday, October 24, 2024
Homeऑटो29.2 kWh की दमदार बैटरी के साथ 320km की जबरदस्त रेंज देती...

29.2 kWh की दमदार बैटरी के साथ 320km की जबरदस्त रेंज देती है Citreon eC3, इन फीचर्स से यूजर्स के दिलों पर करती है राज

Date:

Related stories

Punjab By-Election के लिए AAP की झोंकी ताकत! CM Mann के विजय मंत्र को लेकर चुनावी मैदान में उतरे कार्यकर्ता

Punjab By-Election: पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बिगुल बच चुका है। चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक राज्य की डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (आरक्षित), गिद्दड़बाहा और बरनाला सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा।

Citreon eC3: पेट्रोल के बढ़ते दाम और पर्यावरण को देखते हुए सरकार इलेक्ट्रिक कारों को लेकर अकसर लोगों को आकर्षित करने के लिए उन्हें ऑफर्स देती रहती है। इसी के साथ बीते साल से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर लोगों का काफी रुझान भी देखने को मिला है। इसी कड़ी में बहुत सी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर चुकी हैं तो कई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इसी कड़ी में सिट्रोएन ने भी अपनी Citreon eC3 को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद से ही Citreon eC3 ने भारत में अपना जलवा बरकरार कर रखा है। ये बेहतरीन SUV कारों में शुमार है। आज इस आर्टिकल में हम आपको Citreon eC3 के बारे में बताने जा रहे हैं। कंपनी ने Citreon C3 के बाद इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट Citreon eC3 को लॉन्च किया था।

ये भी पढ़ें: Maruti Brezza के ये खास फीचर्स Maruti Fronx में ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे? खरीदने की सोच रहे हैं तो जरुर देख लें

Citreon eC3 के स्पेसिफिकेशन्स

सिट्रोएन ईसी3 में 29.2 kWh की बैटरी क्षमता दी गई है जो 56.22 bhp की पॉवर और 143 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 लोगों के बैठने की क्षमता दी गई है। इसे चार्ज होने में 10.5 घंटे का समय लगता है। यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

BrandCitreon
ModelCitreon eC3
Battery Capacity29.2 kWh
Driving Range320 km on full charge
Max Power56.22 bhp
Max Torque143 Nm
Seating Capacity5
Charging Time10.5 Hours
Motor TypePermanent Magnet Synchronous Motor
Battery TypeLithium Ion
Transmission TypeAutomatic
FeaturesPower Steering, Anti-Lock Braking System, Driver Airbag, Passenger Airbag, Power Windows Front, Air Conditioner

क्या है कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि कंपनी ने इस कार के 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। Citreon eC3 Live की एक्सशोरूम कीमत 11.50 लाख रुपए है। इसके दूसरे वेरिएंट Citreon eC3 Feel की एक्सशोरूम कीमत 12.43 लाख रुपए है तो वहीं इसके टॉप एंड वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 12.76 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें: भूल जाएंगे पेट्रोल बाइक! Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक मचा रही है तहलका, शानदार हैं इसके फीचर्स

Latest stories