Monday, December 23, 2024
HomeऑटोTata Curvv और Maruti Grand Vitara से टकराने वाली Citroen Basalt SUV...

Tata Curvv और Maruti Grand Vitara से टकराने वाली Citroen Basalt SUV से इस दिन उठेगा पर्दा

Date:

Related stories

Citroen Basalt SUV: फ्रांस की ऑटो कंपनी Citroen बहुत जल्द भारत में अपनी बेहद खास Citroen Basalt SUV को पेश करने जा रही है। इस कार का टीजर कंपनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें इसका नाम पीले कलर की गाड़ी पर लिखा दिख रहा है। कार की पूरी वीडियो अभी शेयर नहीं की गई है। लेकिन इसके पेश होने की तारीख का कंपनी ने एलान कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि, इस कार को 27 मार्च को कंपनी भारत में पेश करने जा रही है।

इस दिन आ रही Citroen Basalt SUV

Citroen Basalt SUV के संभावित फीचर्स

फीचरCitroen Basalt SUV
अलॉय व्हील 17 इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं।
स्मार्ट फीचरAutomatic Climate Control, Cruise Control, LED Headlamps, Push Button Start/Stop जैसी खूबियां मिल सकती हैं।
इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
ट्रांसमिशनमैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकते हैं।
इंटीरियर फीचर्स10.1-inch touchscreen infotainment system with Apple Car Play and Android Auto, 7-inch digital instrument console, electrically adjustable ORVMs, connected features, climate control, keyless entry and push-button start/stop जैसे इंटीरियर फीचर्स मिल सकते हैं।

ये SUV Coupe कार है। जो बेहतरीन फीचर्स और लुक के साथ अनवील की जाएगी। C3X को नए नाम बेसाल्ट और नए लुक के साथ पेश कर रही है। इस कार का मुकाबला Tata Curvv और Maruti Grand Vitara जैसी गाड़ियों से होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें कुछ Citroen C3 Aircross वाले फीचर्स मिल सकते हैं। ये C सेगमेंट की कंपनी की बेहतरीन कार बताई जा रही है। इसका लुक फोर डोर कूपे पर बेस्ड  हो सकता है। ये मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स  के साथ आ सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories