Monday, December 23, 2024
HomeऑटोCitroen C3 Aircross Automatic को देती हैं Hyundai, Maruti और Tata की...

Citroen C3 Aircross Automatic को देती हैं Hyundai, Maruti और Tata की ये गाड़ियां टक्कर, जानें डिटेल्स

Date:

Related stories

Citroen C3 Aircross Automatic: फ्रांसीसी कार कंपनी सिट्रोएन ने 29 जनवरी को भारत में अपनी बेहद शानदार कार Citroen C3 Aircross को Automatic रुप में लॉन्च किया है। ऐसे में कंपनी को सेल बढ़ने की काफी उम्मीद है। क्योंकि इसकी मैनुअल कार भारत में पहले से ही चल रही है। लेकिन ऑटो मार्केट में पहले से ही मौजूद Hyundai Creta, Tata Nexon और Maruti Brezza इसे बड़ी टक्कर दे सकती हैं। जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।Citroen C3 Aircross Automatic की एक्स शोरुम कीमत 12.85 लाख रुपए से शुरु है और टॉप वेरियंट की एक्सशोरूम कीमत 13.85 लाख रुपये है।

Citroen C3 Aircross Automatic को टक्कर देने वाली गाड़ियों की कीमत

कंपनीकीमत
Tata Nexon8.10 लाख की एक्सशोरुम कीमत से लेकर 15.50 लाख की एक्स शोरुम कीमत तक
Hyundai Creta11.00 लाख की एक्स शोरुम कीमत से लेकर 20.15 लाख तक है।
Maruti Brezza8.34 लाख की एक्स शोरुम कीमत से लेकर 14.14 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत तक

Hyundai Creta,Tata Nexon और Maruti Brezza ये तीनों ही गाड़ियां ऑटोमेटिक कार हैं। जो कि, हर महीने अच्छी सेल करती हैं।

Citroen C3 Aircross Automatic कार के फीचर

फीचरCitroen C3 Aircross Automatic
इंजन1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल रहा है।
पावर/टॉर्क110bhp  पावर और 205nm टॉर्क मिल रही है।
गियर बॉक्स6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर यूनिट दी गई हैं।
सीट5 सीटर कार है।

Hyundai Creta के फीचर्स

फीचरHyundai Creta
इंजन1482 to 1497 cc इंजन मिल रहा है।
फ्यूल टाइपPetrol & Diesel फ्यूल टाइप मिल रहा है।
टॉर्क पावर143.8 nM का टॉर्क और 113.18bhp@6300rpm पावर मिल रही है।
ट्रांसमिशन6-speed automatic transmission मिल रहे हैं।
सीट5

Tata Nexon के फीचर्स

फीचरTata Nexon
इंजन1199 to 1497 cc
ट्रांसमिशनManual & Automatic
पावर/टॉर्क113.31bhp@3750rpm पावर और 260nm@1500-2750rpm टॉर्क मिलती है।
गियरबॉक्स7-speed dual-clutch automatic gearbox मिल रहे हैं।
सीटर5

Maruti Brezza के फीचर्स

फीचरMaruti Brezza
इंजन1462 cc का इंजन मिल रहा है।
पावर/टॉर्क121.5Nm – 136.8Nm टॉर्क और 86.63 – 101.64 bhp पावर मिल रही है।
गियरबॉक्स5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल रहे हैं।
सीट5 सीटर

Citroen C3 Aircross Automatic कार की बुकिंग 25000 की टोकन मनी देकर शुरु हो चुकी है। ऐसे में अब ये Hyundai Creta,Tata Nexon और Maruti Brezza कितनी टक्कर दे पाती है। ये देखना दिलचस्प होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories