Honda Elevate vs Hyundai Creta: दुनियाभर में अपनी बेहतरीन...
Citroen C3 Aircross Automatic: फ्रांसीसी कार कंपनी सिट्रोएन ने 29 जनवरी को भारत में अपनी बेहद शानदार कार Citroen C3 Aircross को Automatic रुप में लॉन्च किया है। ऐसे में कंपनी को सेल बढ़ने की काफी उम्मीद है। क्योंकि इसकी मैनुअल कार भारत में पहले से ही चल रही है। लेकिन ऑटो मार्केट में पहले से ही मौजूद Hyundai Creta, Tata Nexon और Maruti Brezza इसे बड़ी टक्कर दे सकती हैं। जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।Citroen C3 Aircross Automatic की एक्स शोरुम कीमत 12.85 लाख रुपए से शुरु है और टॉप वेरियंट की एक्सशोरूम कीमत 13.85 लाख रुपये है।
8.10 लाख की एक्सशोरुम कीमत से लेकर 15.50 लाख की एक्स शोरुम कीमत तक
Hyundai Creta
11.00 लाख की एक्स शोरुम कीमत से लेकर 20.15 लाख तक है।
Maruti Brezza
8.34 लाख की एक्स शोरुम कीमत से लेकर 14.14 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत तक
Hyundai Creta,Tata Nexon और Maruti Brezza ये तीनों ही गाड़ियां ऑटोमेटिक कार हैं। जो कि, हर महीने अच्छी सेल करती हैं।
Citroen C3 Aircross Automatic कार के फीचर
फीचर
Citroen C3 Aircross Automatic
इंजन
1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल रहा है।
पावर/टॉर्क
110bhp पावर और 205nm टॉर्क मिल रही है।
गियर बॉक्स
6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर यूनिट दी गई हैं।
सीट
5 सीटर कार है।
Hyundai Creta के फीचर्स
फीचर
Hyundai Creta
इंजन
1482 to 1497 cc इंजन मिल रहा है।
फ्यूल टाइप
Petrol & Diesel फ्यूल टाइप मिल रहा है।
टॉर्क पावर
143.8 nM का टॉर्क और 113.18bhp@6300rpm पावर मिल रही है।
ट्रांसमिशन
6-speed automatic transmission मिल रहे हैं।
सीट
5
Tata Nexon के फीचर्स
फीचर
Tata Nexon
इंजन
1199 to 1497 cc
ट्रांसमिशन
Manual & Automatic
पावर/टॉर्क
113.31bhp@3750rpm पावर और 260nm@1500-2750rpm टॉर्क मिलती है।
गियरबॉक्स
7-speed dual-clutch automatic gearbox मिल रहे हैं।
सीटर
5
Maruti Brezza के फीचर्स
फीचर
Maruti Brezza
इंजन
1462 cc का इंजन मिल रहा है।
पावर/टॉर्क
121.5Nm – 136.8Nm टॉर्क और 86.63 – 101.64 bhp पावर मिल रही है।
गियरबॉक्स
5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल रहे हैं।
सीट
5 सीटर
Citroen C3 Aircross Automatic कार की बुकिंग 25000 की टोकन मनी देकर शुरु हो चुकी है। ऐसे में अब ये Hyundai Creta,Tata Nexon और Maruti Brezza कितनी टक्कर दे पाती है। ये देखना दिलचस्प होगा।
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।