Citroen C3: अगर आप किसी सस्ती और अच्छी टिकाऊ कार को खरीदने का सोच रहे हैं और आपके दिमाग में 6 लाख की Citroen C3 कार चल रही है तो खरीदने से पहले इस खबर को जरुर पढ़ लें, क्योंकि मामाला आपकी सेफ्टी और आपके परिवार की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें, Latin NCAP कार क्रैश टेस्ट में ये कार बुरी तरह से फेल हुई है और इस कार को सेफअटी के लिए 0 रेटिंग दी गई है। इस कार में Unstable Structure, Frontal Impact Protection, Side Head Protection और टबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स में कई सारी खासियां भी पाई गई हैं। जिन्हें देखने के बाद किसी भी ग्राहक का दिल टूट सकता है। बड़ों की सुरक्षा के लिए इस कार को 12.21 पॉइन्ट्स मिले हैं वहीं बच्चों के मामले में इस कार को 5.93 पॉइन्ट्स दिए गए हैँ। इसके साथ ही पैदल यात्री और वलनरेबल रोड पर चलने वाले लोगों के लिए इस कार 3.88 पॉइन्ट्स मिले हैं और सेफ्टी असिस्ट सिस्टम में इसे 15 पॉइन्ट्स दिए गए हैं।
Citroen C3 के फीचर
फीचर | Citroen C3 |
इंजर | पेट्रोल इंजन 1198 सीसी और 1199 सीसी |
माइलेज | माइलेज 19.3 किमी/लीटर |
सीटर | 5 |
टायर | व्हीलबेस 2540mm |
बूट बेस | 315 |
बॉडी टाइप | हैचबैक |
ट्रांसमिशन | मैनुअल |
टार्क | 190nm@1750rpm |
सिलेंडर | 3 |
सेफ्टी में निकली फिसड्डी
ये सभी पॉइन्ट्स किसी भी ग्राहक के लिए मुश्किल का सौदा साबित हो सकते हैं। आपको बता दें, ब्राजील में निर्मित इस कार का टेस्टिंग में बुरा हाल हुआ है वहीं भारत में भी इस कार के फीचर्स तो वही हैं लेकिन इसके निर्माता अलग-अलग हैं। ये कार 3 वेरियंट लाइव, फील और शाइन में मौजूद है। जिसकी कीमत 6.16 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.80 लाख रुपये तक जाती है। इस कार का मुकाबला अपने सेगमेंट की Tata Punch , Maruti Suzuki Ignis, Hyundai Exter, Tata Tiago, Maruti Suzuki WagonR, Renault Kiger Nissan Magnite जैसी जबरदस्त बिकने वाली गाड़ियों से है। कम बजट और अच्छे लुक में होने के कारण लोग इस कार को जमकर खरीदते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।