Friday, November 22, 2024
HomeऑटोCitroen: फेस्टिव सीजन में सिट्रोएन ने दिया ग्राहकों को खास तोहफा, देखते...

Citroen: फेस्टिव सीजन में सिट्रोएन ने दिया ग्राहकों को खास तोहफा, देखते ही आ जाएगी चेहरे पर मुस्कान!

Date:

Related stories

Citroen: सिट्रोएन इंडिया ने फेस्टिव सीजन को खास बनाने के लिए Care Festival की घोषणा की है। इसमें ग्राहकों को कार केयर से जुड़ी एसेसरीज पर छूट मिलेगी। ग्राहकों को 17 अक्टूबर से 4 नवंबर 2023 तक सभी अधिकृत Citroen डीलरशिप पर इस फेस्टिव ऑफर का लाभ उठाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इसके तहत कार से जुड़े उत्पादों पर 15 प्रतिशत की छूट, और ऑनलाइन अपॉइंटमेंट करने पर गिफ्ट कार्ड भी मिल सकते हैं।

मिल रहा है ये ऑफर

इतना ही नहीं सिट्रोएन ने उन लोगों के लिए भी एक खास ऑफर दिया है। जो सिट्रोएन की कोई बढ़िया सी हैचबैक त्योहारों के सीजन में घर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए सिट्रोएन इंडिया ने C3 हैचबैक के लिए सीमित अवधि तक चलने वाला ‘पीस ऑफ माइंड’ ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत ग्राहक हैचबैक खरीद कर घर ला सकते हैं और खास बात है कि इसके लिए उन्हें मासिक ईएमआई इस साल से नहीं बल्कि 2024 से भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।

सिट्रोएन सी 3 की एक्सशोरूम कीमत

सिट्रोएन सी 3 में तीन वेरिएंट देखने को मिलते हैं। जो कि Live, Feel और Shine हैं। इस हैचबैक की एक्सशोरूम कीमत 6.16 लाख से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 8.80 लाख रुपये तक जाती है। गाड़ी का मुकाबला इसी सेगमेंट में आने वाली टाटा पंच, हुंडई एक्सटर और टाटा टियागो के साथ होता है।

Citroen C3 का इंजन और ट्रांसमिशन

इस हैचबैक में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन प्रदान किया जाता है साथ ही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है। नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 80 बीएचपी की शक्ति और 115 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने का सामर्थ्य रखता है। वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। दोनों ही इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। ये 19.3 किमी/प्रति लीटर ARAI माइलेज देती है।

फीचर्स Citroen C3
इंजन 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड
शक्ति 80 बीएचपी की शक्ति
टॉर्क 115 एनएम का पीक टॉर्क
ट्रांसमिशन6 स्पीड ट्रांसमिशन
माइलेज19.3 किमी/प्रति लीटर ARAI

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories