Monday, December 23, 2024
HomeऑटोDelhi Mumbai Expressway: दिल्ली में Maruti Grand Vitara का पैट्रोल टैंक फुल...

Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली में Maruti Grand Vitara का पैट्रोल टैंक फुल करवाएं और मुंबई तक जाएं, इतनी है माइलेज

Date:

Related stories

Kawasaki Ninja ZX-4R: 399cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हो रहा कावासाकी का ये मॉडल, लुक व फीचर्स से हो जाएगा प्यार

Kawasaki Ninja ZX-4R: कावासाकी के बाइक मॉडल्स को लेकर आज भी भारत के विभिन्न शहरों मे खूब बातें होती हैं। इसको लेकर कहा जाता है कि ये इस कंपनी के बाइक रेसर क्षमता वाले होते हैं और इसके सभी फीचर्स शानदार होते हैं। बीते कुछ वर्षों से कावासाकी कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में है।

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

Hero और Yamaha के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की छुट्टी करने आ रहें हैं Lectrix EV के दो वेरिएंट! ये होंगे फीचर्स और कीमत

Lectrix EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए कई स्कूटर निर्माता कंपनियों ने यटहां अपने नए-नए वर्जन को लॉन्च किया है। बदले में ग्राहकों ने इसे खूब सराहा भी है। अब बता दें कि ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो नए वर्जन के साथ Lectrix EV भी एंट्र्री करने वाली है।

दाम कम, काम ज्यादा, Apache और Sports को पछाड़ ! ये बनी TVS की नंबर वन सेलिंग बाइक

TVS Best Bike: बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस का जिक्र जब भी करते हैं तो जहन में कुछ बाइकों के नाम आ ही जाते हैं जिन्हें इनकी बेस्ट व सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक मान ली जाती है। उनमें से कुछ हैं Apache और TVS Sports.

Maruti Grand Vitara Mileage: रविवार को यानी आज Delhi Mumbai Expressway के पहले फेज दिल्ली-दौसा-लालसोट का उद्घाटन कर दिया गया है और इस हाइवे के पूरा बनने के बाद आप दिल्ली से मुंबई की यात्रा को काफी कम समय में पूरा कर पाएंगे। ऐसे में आपके पास अगर मारुति की ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) एसयूवी कार है और आप इस कार की टंकी को दिल्ली से फुल करवाते हैं तो यह कार आपको मुंबई तक की दूरी कराएगी। तो आइये जानते हैं इस कार की बेहतरीन माइलेज के बारे में और देखते हैं इसके डिजाइन और फीचर्स की खासियत।

ये भी पढ़ें: बड़े कुनबे के लिए बेस्ट हैं ये तीन 7 सीटर कारें, फीचर्स और लुक में हैं सबसे आला

Maruti Grand Vitara की माइलेज

मारुति ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन के अलावा 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया भी आता है। इन दोनों इंजन में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है। ग्रैंड विटारा Mild-hybrid AWD MT वेरिएंट में 19.38 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है तो वहीं इसका Strong hybrid e-CVT वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। जो ARAI द्वारा प्रमाणित है। इस एसयूवी में दिए गए 45 लीटर के फ्यूल टैंक दिया गया है।

आप अगर भविष्य में दिल्ली से मुंबई की यात्रा करेंगे तो इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट का फ्यूल टैंक एक बार फुल करवाते हैं तो इस कार की माइलेज और 45 लीटर फ्यूल टैंक के हिसाब से यह कार 1242 किलोमीटर लंबे Delhi Mumbai Expressway को हाइवे को पार कर रास्ते में बिना कहीं पेट्रोल भरवाए दिल्ली से मुंबई तक पहुंच सकेंगे।

Engine1.5L Petrol & Cng
Power91.18bhp to 101.64bhp
Torque122Nm to 136.8Nm
Mileage21.11 to 27.97kmpl ARAI
TransmissionManual & Automatic
Drive Type2WD
Petrol Fuel Tank Capacity45 Litres

Maruti Grand Vitara के वेरिएंट्स और कीमत

मारुति ग्रैंड विटारा को छह वेरिएंट्स पहला Sigma, दूसरा Delta,तीसरा Zeta, चौथा Zeta+, पांचवा Alpha और छठा Alpha+ में आती है। इसके Delta और Zeta वेरिएंट में कंपनी फिटेड सीएनजी लगकर आती है तो वहीं इसके प्लस वेरिएंट में स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन का विकल्प देखने को मिलता है। बात करें इस कार की कीमत की तो दिल्ली में यह कार इस कार की शुरूआती कीमत 10.45 लाख रुपये की से शुरू होकर 19.65 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है।

ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories