Home ऑटो 7 सीटर Maruti Invicto के सामने क्या फेल है Toyota की...

7 सीटर Maruti Invicto के सामने क्या फेल है Toyota की लग्जरी Innova Hycross कार? यहां जानें अतंर

Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross कौन सी गाड़ी आपका करा सकती है फायदा?

0
Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross
Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross

Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross: देश में अपनी किफायती कारों से लोगों के अधूरे सपने को पूरा करने वाली Maruti Suzuki कंपनी हर महीने बेस्ट सेलिंग लिस्ट में सबसे ऊपर होती है। मारुति की गाड़ी सस्ती के साथ अच्छी होती हैं। यही वजह है कि, ग्राहक कोई भी कार खरीदने से पहले मारुति की गाड़ियों पर नजर जरुर डालता है। मारुति की गाड़ियां काफी अच्छा माइलेज भी देती हैं। जिसके कारण महंगी कार कंपनियां भी इसके सामने नहीं टिक पाती हैं। अगर आपका प्लान भी किसी 7 सीटर कार को खरीदने का कर रहा है लेकिन कंफ्यूज है कि, ऐसी कौन सी गाड़ी खरीदें जो कि, सेफ्टी में भी नंबर वन हो और माइलेज भी अच्छा देती हो। आज हम आपको Maruti Suzuki Invicto और Toyota Innova Hycross 7 सीटर गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये दोनों ही गाड़ियां सेफ्टी में काफी अच्छी हैं। इन दोनों कार को 5 5-star GNCAP safety Rating की रेटिंग मिली हुई है।

Maruti Invicto की कीमत और इंजन

Maruti Invicto की एक्स शोरुम कीमत 25.31 लाख रुपए से लेकर 29.02 लाख तक है। इसमें 1987 cc का इंजन मिलता है। ये एक 7 सीटर Hybrid कार है। ये Automatic गाड़ी है जो कि, 23.24 kmpl का माइलेज दे सकती है।

Toyota Innova Hycross की कीमत और इंजन

Toyota Innova Hycross की एक्स शोरुम कीमत 19.77 लाख रुपए से लेकर 30.98 लाख तक है। इसमें 1987 cc का माइलेज मिलता है। ये Petrol और Hybrid दोनों ही फ्यूल वेरियंट में आती है। ये एक Automatic 7 सीटर कार है जो कि, 16.13 से लेकर 23.24 kmpl का माइलेज दे सकती है।

Maruti Suzuki Invicto और Toyota Innova Hycross के अंतर

फीचरMaruti Suzuki InvictoToyota Innova Hycross
इंजन 1987 cc का इंजन मिलता है।1987 cc का इंजन मिलता है।
फ्यूल वेरियंट Hybrid फ्यूल वेरियंट में आती है। Petrol और Hybrid दोनों ही फ्यूल वेरियंट में आती है।
खासियत Automatic कार है। Automatic कार है।
माइलेज23.24 kmpl का माइलेज दे सकती है।16.13 से लेकर 23.24 kmpl का माइलेज दे सकती है।
सीटर7 सीटर कार है। 7 सीटर कार है।
पावर/ टॉर्क183bhp की पावर और 188Nm की टॉर्क मिलती है।111bhp की पावर और 206Nm की टॉर्क मिलती है।
बूट स्पेस239 लीटर बूट स्पेस मिलता है।991 लीटर का बूट स्पेस मिल सकता है।

कौन सी 7 सीटर कार है फायदेमंद?

Maruti Suzuki Invicto और Toyota Innova Hycross के अंतरों की बात करें तो Invicto की शुरुआती कीमत Hycross से ज्यादा है लेकिन माइलेज भी ये ज्यादा देती है। Toyota की शुरुआती कीमत कम है लेकिन ये माइलेज भी कम देती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version