Monday, December 23, 2024
HomeऑटोDucati 2024 Panigale V4: अनवील हुई डुकाटी की धाकड़ इंजन वाली बाइक,...

Ducati 2024 Panigale V4: अनवील हुई डुकाटी की धाकड़ इंजन वाली बाइक, लुक और फीचर हैं एकदम धांसू

Date:

Related stories

Ducati 2024 Panigale V4: EICMA 2023 में वाहन लॉन्च करने को लेकर ऑटो निर्माताओं कंपनियों के बीच खासी होड़ मची हुई है। इसमें अभी तक स्कूटर से लेकर कई दमदार बाइक्स पेश की जा चुकी हैं। वहीं अब हाल ही में दिग्गज ऑटो ब्रांड Ducati ने Ducati 916 के स्पेशल एडिशन को उन्नत किस्म के फीचर्स के साथ अनवील कर दिया गया है। डुकाटी की तरफ से इस बाइक को कंपनी की लोकप्रिय बाइक डुकाटी 916 के 30 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पेश किया गया है। डुकाटी का ये एनिवर्सरी मॉडल ऐसे लोगों के लिए काफी खास होने वाला है। जो एडवेंचर के शौकीन हैं।

स्पेशल एडिशन में दमदार है इंजन

EICMA 2023 में पेश की गई बाइक में 1103 सीसी का दमदार इंजन प्रदान किया गया है, डुकाटी की इस बाइक का इंजन 12500 rpm पर 215.5 एचपी की अधिकतम शक्ति और 13000 rpm पर 124 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने का सामर्थ्य रखता है। स्पेशल एडिशन में फाइव स्पोक कार्बन फाइबर व्हील का इस्तेमाल किया गया है। जिसका वजन 1.3 किलोग्राम का है। स्पेशल एडिशन कुछ खास चीजें भी दी गई हैं, जो इसे आकर्षक बना देती हैं। इसमें डुकाटी ने Brembo Stylema R ब्रेक क्लिपर्स भी प्रदान किए हैं।

फीचर्सDucati 2024 Panigale V4
इंजन 1103 सीसी
शक्ति 12500 rpm पर 215.5 एचपी
टॉर्क 13000 rpm पर 124 एनएम टॉर्क

अन्य फीचर्स के तौर पर स्पेशल एडीशन में कुछ और खास चीजें देखने को मिल सकती हैं। कहा जा रहा है इसमें ओपन क्लच कवर और एलुमिनियम के प्लग अनुमानित तौर पर देखा जा सकता है। बाइक में जीपीएस की सुविधा भी दी जा सकती हैं।

बिक्री के लिए कहां होगी उपलब्ध

फिलहाल इस बाइक के लॉन्च को लेकर कहा गया है कि पहले इसे अमेरिकन ऑटो बाजार और कनाडा में उपलब्ध करवाया जाएगा। अमेरिका के लिए बाइक की कीमत 45,995 अमेरिकन डॉलर और कनाडा के लिए 53,995 कनेडियन डॉलर (32,64,093 रुपये) निर्धारित की गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories