Friday, November 22, 2024
HomeऑटोDucati DesertX Rally VS Triumph Tiger 900: दोनों में से किसमें मिलता...

Ducati DesertX Rally VS Triumph Tiger 900: दोनों में से किसमें मिलता दमदार इंजन, किसके फीचर्स हैं ज्यादा हाईटेक, जानें अंतर

Date:

Related stories

Ducati DesertX Rally VS Triumph Tiger 900: हाल ही में डुकाटी ने DesertX Rally के न्यू वर्जन का अनावरण किया है। इसमें कई बदलाव भी देखने को मिले हैं। स्पोर्टी डिजाइन और लुक के साथ आने वाली इस बाइक में 900 सीसी का इंजन दिया गया है तो ऐसे में इसका मुकाबला Triumph Tiger 900 से किया जा रहा है क्योंकि इसमें भी लगभग इसके समान ही इंजन दिया जाता है। अब ऐसे में लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं तो इस खबर में हम इन्हीं दोनों के बीच का कंपरिजन करने वाले हैं।

Ducati DesertX Rally का इंजन कितना दमदार

Ducati DesertX Rally में 937 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 9250 आरपीएम पर 108.6 bhp की शक्ति निकालने का दमखम रखता है और इसमें 6500 rpm पर 92 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। ट्रांसमिशन का टाइप चैन ड्राइव है। माइलेज की बात करें तो ये ARAI प्रमाणित 17.8 किमी/प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकती है। इसमें फीचर्स के तौर पर डुअल चैनल एबीएस, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), डुकाटी व्हील कंट्रोल (DWC) मिलता है। इसमें 5 इंच का टीएफटी कलर स्क्रीन दिया गया है। जो कि डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ आता है। इसे स्मार्टफोन के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है।

फीचर्स Ducati DesertX Rally
इंजन 937 सीसी ट्विन सिलेंडर इंजन
ताकत 108.6 bhp की शक्ति
टॉर्क 6500 rpm पर 92 एनएम का टॉर्क
ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
ARAI माइलेज17.8 किमी/प्रति लीटर
फ्यूल टैंक 21 लीटर मिलता है।

Triumph Tiger 900 के फीचर्स कैसे हैं

ट्रायंफ की इस बाइक में तीन वेरिएंट आते हैं। जो कि Tiger 900 GT, Tiger 900 Rally और Tiger 900 Rally Pro हैं। इसमें 888 सीसी की क्षमता वाला इंजन दिया जाता है। जिसको 6 स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8750 आरपीएम पर 93.9 की ताकत और 7250 आरपीएम पर 87 एनएम का अधिकतम टॉर्क मिलता है। इसमें 200 किमी/प्रतिघंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 23.55 kmpl का ARAI माइलेज दिया गया है। 20 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आने वाली इस बाइक में फीचर्स के लिहाज से डुअल चैनल एबीएस की सुविधा, फ्रंट में 19 इंच के अलॉय व्हील और रियर में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर और स्पीडोमीटर की सुविधा दी जाती है।

फीचर्स Triumph Tiger 900
इंजन क्षमता 888 सीसी Liquid Cooled इंजन
शक्ति 8750 आरपीएम पर 93.9 की ताकत
अधिकतम टॉर्क7250 आरपीएम पर 87 एनएम
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैनुअल
इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल
फ्यूल टैंक 20 लीटर
माइलेज 23.55 kmpl का ARAI

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Santosh Kumar
Santosh Kumarhttp://www.dnpindiahindi.in
मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here