Friday, November 22, 2024
Homeऑटोधाकड़ इंजन के साथ Ducati Panigale V4R ने मचाया तहलका, इसकी कीमत...

धाकड़ इंजन के साथ Ducati Panigale V4R ने मचाया तहलका, इसकी कीमत में खरीद सकते हैं Audi A6 और Mercedes Benz GLC

Date:

Related stories

Ducati Panigale V4R: इटली की मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी डुकाटी ने अपनी मचअवेटेड लग्जरी बाइक को (Ducati Panigale V4R) भारत में लॉन्च कर दिया है। कहा जा रहा है कि डुकाटी ने इस बाइक को काफी ज्यादा पावरफुल बनाया है। फुल कार्बन फाइबर सुपरलेगेरा पैनिगेल को मार्केट में उतार दिया गया है। इस बाइक में काफी शानदार डिजाइन और स्पेक्स दिए गए हैं। जानिए क्या है इसकी सारी खूबियां और कीमत।

Ducati Panigale V4R की खासियत

आपको बता दें कि ये पहली बार जब V4R इंजन वाली बाइक को यूरो5 और बीएस6 फॉर्म में साल 2019 के बाद पेश किया गया है। कंपनी ने इस बाइक में 4 राइडिंग मोड दिए हैं। ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, लॉन्च कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और ऑटो टायर टेलीब्रेशन दिया गया है। इस आर वेरिएंट बाइक में मशीन मिरर ब्लॉक ऑफ प्लेट्स और डुकाटी डेटा एनालिस्ट जीपीएस मोड के साथ मिलता है।

ये भी पढ़ें: मच अवटेड बाइक Bajaj Triumph इस दिन से भरेगी फर्राटा, जबरदस्त खूबियों के साथ जानिए कितनी हो सकती है कीमत

फीचर्सDucati Panigale V4R
इंजन998cc
पावर215bhp
टॉर्क111.3nm
गियरबॉक्स 6 स्पीड

Ducati Panigale V4R का पावरट्रेन

डुकाटी ने इसमें 998cc 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। इतनी क्षमता पर ये 215bhp की ताकत और 111.3nm का टॉर्क देती है। इसके अक्रापोविक मॉडल में 233bhp की ताकक औप 118nm का टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, इस बाइक में आगे की तरफ एल्यूमीनियम फ्रंट फ्रेम सस्पेंशन और पीछे की ओर शॉक अब्जॉर्बर दिया गय है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 69.99 लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक का सीधा मुकाबला BMW M 1000 RR बाइक से होता है। वहीं, इस बाइक की कीमत में ऑडी ए6 और मर्सिडीज बैंज जीएलसी जैसी लग्जरी कारें खरीदी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: 120W के सुपरफास्ट चार्जर के साथ गर्दा उड़ाने आ रहा है Redmi K60 Ultra, स्मार्टफोन की कीमत जानकर चकरा जाएगा सिर!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories