Monday, December 23, 2024
Homeऑटो70000 से कम कीमत में लॉन्च हुए फोन चार्ज करने वाले E-Sprinto...

70000 से कम कीमत में लॉन्च हुए फोन चार्ज करने वाले E-Sprinto Rapo और Roamy Electric Scooter, खूबियों पर आ जाएगा दिल

Date:

Related stories

E-Sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter: पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोगों का काफी रुझान देखने को मिला है। यही वजह है कि, भारत में कई देसी और विदेशी कंपनियों में सस्ते और अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की होड़ मची हुई है।

E-Sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter हुआ लॉन्च

E-Sprinto एक भारतीय कंपनी है जिसनें Rapo और Roamy नाम के दो Electric Scooter को भारत में लॉन्च किया है। Rapo Electric Scooter की कीमत 60999 रुपए है तो वहीं, Roamy Electric Scooter की कीमत 54999 रुपए है। ये दोनों ही कीमतें एक्स शोरुम रेट्स हैं। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को सिंगल वेरियंट में लॉन्च किया गया है।

Rapo Electric Scooter के फीचर्स

फीचरRapo Electric Scooter
ग्राउंड क्लीयरेंस170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल रहा है।
बैटरीलिथियम/लीड बैटरी दी गई है।
रेंज100 किलोमीटर की रेंज देता है।
टॉप स्पीड25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है।
साइजLength 1840 mm, Width 720 mm, Height 1150 mm का साइज दिया गया है।
ब्रेकडिस्क ब्रिक दिया गया है।

Roamy Electric Scooter के फीचर्स

फीचरRoamy Electric Scooter
ग्राउंड क्लीयरेंस170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
बैटरीLithium/Lead Battery के साथ Portable Auto Cut Off Charger दिया गया है।
रेंज100 किलोमीटर की रेंज देता है।
टॉप स्पीड25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड
साइजLength 1800 mm, Width 710 mm, Height 1120 mm दिया गया है।
ब्रेकडिस्क ब्रेक दिया गया है।

E-Sprinto Rapo and Roamy Electric Scooter की खासियत

आपको बता दें, दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Remote lock/unlock इसे काफी अलग बनाता है। वहीं स्टार्ट करने के लिए remote start, engine kill switch/child lock/parking mode जैसे सेफ फीचर्स दिए गए हैं।आप इससे मोबाइल चार्ज कर सकते हैं क्योंकि इसमें USB-based mobile charging पॉइंट दिया गया है। वहीं पर digital color display दी गई है जो कि, राइडर को बैटरी के घटते स्टेटस को दिखाएगी। motor failure, throttle failure और controller failure होने पर तुरंत राइडर को इसकी जानकारी भी देगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories