Friday, December 20, 2024
HomeऑटोElectric Bikes Under 2 Lakh: इलेक्ट्रिक बाइक लवर्स के लिए Revolt RV400...

Electric Bikes Under 2 Lakh: इलेक्ट्रिक बाइक लवर्स के लिए Revolt RV400 समेत मौजूद हैं ये ऑप्शन्स, जानिए धांसू फीचर्स

Date:

Related stories

Ola Electric Motorcycle: जल्द दस्तक देगी ओला की धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक, Bhavish Aggarwal ने टीजर जारी कर बढ़ाई धड़कन

Ola Electric Motorcycle: भारत के ऑटो मार्केट में अपनी क्षमताओं का लोहा मनवा चुकी दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला (Ola) अब एक बार फिर ग्राहकों को तेजी से अपनी ओर आकर्षित करने की तैयारी में है।

Electric Bikes Under 2 Lakh: देश में पेट्रोल और डीजल के आसामानी दामों से हर कोई परेशान है। ऐसे में अब काफी लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर जा रहे हैं। अगर आप इन दिनों किसी इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ खास जानकारी लाए हैं। ये हैं बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स, जो बढ़िया फीचर्स के साथ दाम में भी 2 लाख के भीतर आती हैं।

TORK KRATOS R

टॉर्क क्राटोस इलेक्ट्रिक बाइक में 3kwh की बैटरी दी गई है। इसमें क्विक चार्जिंग तकनीक दी गई है, जो कि 1 घंटे में 80 फीसदी बैटरी चार्ज कर देती है। ये बाइक 10.05bhp की ताकत और 28nm का टॉर्क पैदा करती है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज पर 120km की रेंज देती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 100km प्रति घंटा है। इस बाइक को 1.65 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

फीचर्सTORK KRATOS R
बैटरी 3kwh
रेंज 120km
टॉप स्पीड 100km

ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Kabira Mobility KM5000 में मिलेगी चीते की स्पीड और 344KM की रेंज, जानें कीमत

OBEN RORR

ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक में 200km की रेंज दी गई है। ये बाइक एक शानदार विकल्प है। ये बाइक 100km की टॉप स्पीड के साथ आती है। इस बाइक में 4.4kwh बैटरी पैक दी गई है। दावा किया जाता है कि ये बाइक 2 घंटे में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। ये बाइक 180nm का टॉर्क देती है। इस बाइक में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस बाइक को 1.50 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

फीचर्सOBEN RORR
बैटरी 4.4kwh
रेंज 200km
टॉप स्पीड 100km

REVOLT RV400

रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक एक बढ़िया ऑप्शन है। इस बाइक में 3kwh की बैटरी पैक दिया गया है। ये बाइक तीन राइडिंग मोड के साथ आती है। इको, स्पोर्ट्स और नॉर्मल। ये बाइक अलग-अलग वर्जन के हिसाब से 80 से 150km की रेंज देती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 85km प्रति घंटा है। ये बाइक 4.5 घंटे में फुल चार्ज होती है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.62 लाख रुपये है।

फीचर्सREVOLT RV400
बैटरी 3kwh
रेंज80 से 150km
टॉप स्पीड 85km

ये भी पढ़ें: Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale 2023: Realme 43 inch Smart TV पर 23900 की भारी बचत, लिमिटेड ऑफर का ऐसे उठाएं फायदा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories