Monday, December 23, 2024
HomeऑटोElectric Car खरीदने से पहले ये बातें जान गए तो होगी बल्ले-बल्ले,...

Electric Car खरीदने से पहले ये बातें जान गए तो होगी बल्ले-बल्ले, जल्दी पढ़ लें ये खास चीज

Date:

Related stories

Electric Car: इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और करे भी क्यों न इसमें फायदे इतने जो हैं। लोग अब ईंधन वाहनों से रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ मोड़ रहे हैं। हमने इलेक्ट्रिक कारों के फायदे तो बहुत सारे सुने होंगे लेकिन हम यहां कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं। जो आपको नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले खास ख्याल रखनी चाहिए। अगर आप इन छोटी-छोटी चीजों को इग्नोर करते हैं तो ये आगे चलकर आप पर भारी भी पड़ सकती हैं। इसलिए हम यहां जान रहे हैं Electric Car Buying Guide के बारे में। जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगी।

कीमतों को दें तरजीह

क्योंकि कीमत किसी भी चीज के लिए खास मायने रखती है। इसलिए हमें किसी भी तरह के बहकावे में आकर कोई भी इलेक्ट्रिक कार नहीं खरीद लेनी है। सही कार का चुनाव करने से पहले ये अच्छी तरह से परख लें कि जो गाड़ी लेने की आप योजना बना रहे हैं। उसकी कीमत आपके बजट में फिट हो भी रही है या नहीं। क्योंकि कुछ लोग मंहगी गाड़ी खरीद लेते हैं लेकिन बाद में मेंटेनेंस का ख्याल रखने में उनकी हालत खराब हो जाती है। इसलिए हमेशा ऐसी ही इलेक्ट्रिक कार का चयन करें जिसकी कीमत बजट रेंज में हो और साथ ही आप उसकी केयर भी कर सकें।

बैटरी और ड्राइविंग रेंज

जिस तरह ईंधन कारों में हम पेट्रोल या डीजल कारों का चयन करते हैं। उसी तरह से इलेक्ट्रिक कार का चुनाव करने से पहले हमें कार की सिंगल चार्जिंग में मिलने वाली रेंज और उसकी बैटरी को भी अच्छे से परख लेना चाहिए। क्योंकि बिना अच्छी बैटरी और ड्राइविंग रेंज की इलेक्ट्रिक कार में पैसे खर्च करना आपके लिए बिल्कुल भी मुफीद नहीं हो सकता है। इसलिए जब भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने जाएं तो सबसे पहले बैटरी कैपिसिटी और रेंज के बारे में पता कर लें।

ब्रांड और मॉडल

चुंकि मार्केट में ढेरों इलेक्ट्रिक कारें पेश की जा रही हैं और दिन ब दिन ये तकनीक भी बदल रही है। इसलिए जब भी आप इलेक्ट्रिक कार खरीदें तो पुराने मॉडल को बिल्कुल भी तरजीह न दें क्योंकि आप कुछ सालों पुराना मॉडल खरीद लेंगे तो आपको उन्नत तकनीक का मजा नहीं मिल जाएगा। यहां दूसरी चीज है कि आपको ब्रांड का भी खास ख्याल रखना है कि आप किस गाड़ी का चुनाव कर रहे हैं।

बैटरी वारंटी और एनर्जी खपत

इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले ये भी एक मुख्य पहलू होता है। हमें गाड़ी का चुनाव करने से पहले जरूर जान लेना चाहिए कि गाड़ी में जो बैटरी प्रदान की जा रही है। उस पर वारंटी मिल रही है या नहीं, इसके अलावा वह बैटरी कितनी एनर्जी की खपत करती है। ये भी जानना बहुत जरूरी हो जाता है।

कंफर्टेबिलिटी का रखें ध्यान

इलेक्ट्रिक कार खरीदने के चरण में ये भी देख लें कि वह कार कितनी ड्यूरेबल है और उसमें वाकई कंफर्ट के नाम पर कुछ दिया गया है कि आगे चलकर आपके लिए दिक्कतें खड़ी करेगी। खास ख्याल रखें गाड़ी में आरामदायक सीटें दी गई हैं और सेफ्टी मानकों पर कार खरी उतरती हो।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Santosh Kumar
Santosh Kumarhttp://www.dnpindiahindi.in
मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here