Electric Scooter: इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लोगों में लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी एक वजह पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते हुए दाम एक हद तक मानें जा रहे हैं। यही कारण है कि, देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों में काफी कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांग और पसंद के बीच अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन बजट कम होने के कारण इसे नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपको बता दें, अब आप बिना किसी नए दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदे पेट्रोल और डीजल से चलने वाले बाइक्स और स्कूटर को इलेक्ट्रिक बाइक या फिर स्कूटर में बदल सकते हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक में कैसे बदलें
खास बात ये है कि, इसमें आपको पैसे भी बहुत कम खर्च करने पड़ेंगे। अगर आपके पास पुरानी बाइक है तो आप इसे मोडिफाइड कराकर स्कूटर का लुक दे सकते हैं और स्कूटर या फिर बाइक बनाने के लिए Electric Kit Retrofit का यूज कर सकते हैं। इसके बाद आपको बाइक वाली ही स्पीड मिलेगी। सिंगल चार्ज पर आप अच्छी रेंज पर इसे दौड़ा सकते हैं। इसके साथ ही गूगल पर आपको कुछ ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जो लोग नॉर्मल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलती हैं।
कितना आ सकता है खर्चा
अगर आप किट के द्वारा अपनी बाइक या फिर स्कूटर को बदलवाते हैं तो इसके लिए आपको 15 से 20 हजार रुपए खर्च करने होंगे। आपको बता दें, जो लोग अपनी बाइक्स तो इलेक्ट्रिक वाहन में कंवर्ट कराना चाहते हैं उन लोगों को सब्सिडी तो मिलती ही मिलती है। इसके साथ ही RTO में आवेजन करके इसकी जानकारी भी देनी होती है। इतना नहीं आपकी गाड़ी तो बदल जाएगी लेकिन नंबर वो ही पुराना वाला रहेगा। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लेना होगा। बाइक के लिए 35000 का खर्चा आता है, वहीं स्कूटी में बदलवाने ते लिए 25000 रुपए का खर्चा आता है।पेट्रोल वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने के बाद तीन साल में बैटरी बदलवानी पड़ सकती है, जो कि बहुत ही कम खर्च में बदली जा सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।