Electric Scooter: जापान मोबिलिटी शो 2023 में मारुति सुजुकी ने Burgman electric स्कूटर को पेश किया है। जहां इसके डिजाइन की झलक साफतौर पर देखने को मिली है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इस इलेक्ट्रिक अवतार में कई नए फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर जोड़ा जाएगा। बता दें, ये स्कूटर पहले से जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध है। लॉन्च से पहले बर्गमैन स्कूटर (Burgman Scooter) को कई जगह स्पॉट भी किया जा चुका है। इसमें क्या कुछ फीचर्स संभावित तौर पर देखने को मिल सकते हैं। उसी के बारे में हम यहां बात करने वाले हैं।
दिखी कई वाहनों की झलक
जापान में हुए इस मोबिलिटी शो में कंपनी की तरफ से इसके अलावा भी बहुत सारी चीज़ों की झलक दिखाई गई है। इसमें सुजुकी की तरफ से SUZU-CARGO electric मोबिलिटी, मोटराइज्ड व्हीलचेयर, स्विफ्ट कॉन्सेप्ट और स्पेसिया कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई गई है।
कितने पावर की मिल सकती है बैटरी
Burgman electric स्कूटर में 45kw मोटर प्रदान की जा सकती है। फिलहाल जो मॉडल जापान में मौजूद है। उसमें यही सेम मोटर देखने को मिलती है। इसी के आधार पर कहा जा रहा है कि इसमें भी 18 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने वाली ये मोटर मिल सकती है। इस स्कूटर मेंल 45 किमी की रेंज के साथ 60 किमी/प्रतिघंटा की टॉप स्पीड मिलती है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि इसके लिए मारुति सुजुकी होंडा यामाहा और कावासाकी के बैटरी प्लैटफॉर्म पर इसके लिए बैटरी तैयार कर सकती है।
कब हो सकती है एंट्री
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी की तरफ से पुख्ता तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस स्कूटर को कंपनी अगले साल ग्लोबली लॉन्च कर सकती है। साथ ही भारत में भी उसी वक्त इसे पेश किया जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।