Monday, December 23, 2024
Homeऑटो1 Lakh से कम में मिल रहे ये जबरा Electric Scooters, 90...

1 Lakh से कम में मिल रहे ये जबरा Electric Scooters, 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की मिल रही टॉप स्पीड

Date:

Related stories

OLA और Hero के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में मिलती है जबरदस्त रेंज, खूबियां जानकर आपका भी खरीदने का जरूर करेगा मन!

Top EV Scooter Under 1.2 Lakh: बदलते समय के साथ वाहनों के चलन में भी बदलाव देखने को मिला है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का ही होगा। ऐसे में लोग लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और उनकी कोशिश रहती है कि कम कीमत देकर भी बेस्ट इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जाएं।

70000 रुपए से कम कीमत में आते हैं ये Electric Scooters, Hero समेत Ampere जैसे स्कूटर्स हैं शामिल

अगर आप 70 हजार रुपए से कम कीमत पर कोई बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यहां दिए गए ऑप्शन्स आपके काम आ सकते हैं औऱ अपना पसंदीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स चुन सकते हैं।

200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देते हैं ये Electric Scooters, टॉप स्पीड देख दांतों तले उंगली दबा रहे लोग

अगर आप बढ़िया माइलेज और धांसू रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बताए गए हैं जो जबरदस्त रेंज और टॉप स्पीड के लिए काफी जाने जाते हैं।

Electric Scooters Under 1 Lakh: पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ज्यादा देखने को मिल रहा है। परेशानी यह है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स काफी महंगे होते हैं जिसके कारण लोग स्कूटर नहीं खरीद पाते। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार बना रहे हैं और बजट कम होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 1 लाख रुपए के अंदर है। तो चलिए जानते हैं कौन से ऐसे स्कूटर्स हैं जिनकी कीमत 1 लाख रुपए से कम है।

ये भी पढ़ें: Mahindra जल्द ही लॉन्च कर सकती है Bolero Neo Plus कार, मिलेंगे दमदार इंजन के साथ ये खास फीचर्स

Hero Electric Optima CX

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा में दो बैटरी ऑप्शन मिलता है। पहला सिंगल बैटरी और दूसरा डुअल बैटरी है। सिंगल बैटरी वाले स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 67329 रुपए है और डुअल बैटरी वाले स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 85254 रुपए है। इसकी राइडिंग रेंज 82 किमी है। इसकी टॉप स्पीड 42 किमीटर प्रति घंटा है। इसे चार्ज होने में 4 से 5 घंटे लगते हैं।

Hero Electric Photon

हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 86459 रुपए है। इसकी राइडिंग रेंज 108 किलोमीटर है। इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं।

Ampere Magnus

एम्पेयर मैग्नस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 81833 रुपए है। इसकी राइडिंग रेंज 121 किलोमीटर है। इसकी टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे चार्ज होने में 6 से 7 घंटे लगते हैं।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर John Abraham ने खरीदी खतरनाक Suzuki Hayabusa बाइक, 1340 CC इंजन के साथ मिल रहे ये जबरा फीचर्स

Benling Aura

बेन्लिंग ऑरा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 91667 रुपए है। इसकी राइडिंग रेंज 120 किलोमीटर है। इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे चार्ज होने में 5 से 6 घंटे लगते हैं।

Ola S1

ओला एस 1 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2 kWh वर्जन की कीमत 99999 रुपए है। 3 kWh वर्जन की कीमत 1,09,999 रुपए है। इसकी राइडिंग रेंज 93 किलोमीटर है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।

BrandHeroHeroAmpereBenling AuraOla
ModelHero Electric Optima CXHero Electric PhotonAmpere MagnusAuraOla S1
Riding Range82 km108 km121 Km120 km92 km
Top Speed42 kmph45 kmph53 kmph60 kmph90 kmph
Battery Charging Time4-5 Hours5 Hours6-7 Hours5-6 Hours4 Hours
Rated Power550 Watt1200 Watt1200 Watt2500 Watt5500 Watt
Max Power1200 Watt1800 Watt2100 Watt8500 Watt
Kerb Weight72.5 Kg87 Kg90 Kg115 Kg
Brake TypeDrumDrumDrumFront-Disc/Back DrumDisc
Breaking SystemCBSCBSHBSStandardCBS

ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories