Home ऑटो आ गया सिंगल चार्ज पर कभी न रूकने वाला Electrica Scooter, रफ्तार...

आ गया सिंगल चार्ज पर कभी न रूकने वाला Electrica Scooter, रफ्तार के सामने चीता भी चित

0

Electrica Scooter: देश में इन दिनों एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आ रहे हैं। ऐसे में ग्राहको के सामने कई सारे विकल्प हैं, जिनका इस्तेमाल वह कर सकते हैं। इस बीच ग्राहक चाहते हैं कि, उन्हें बहुत ही कम कीमत में अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाए। अगर आप भी किसी ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक ऐसे जबरद्सत इलेक्ट्रिक सिकूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि सिंगल चार्ज पर 100 कीमी तक दौड़ता है। Raftaar Electrica Scooter में ऐसे कई सारे फीचर्स हैं जो कि, आपको खुश कर सकते हैं। Raftaar Electrica Scooter को अभी मार्केट में पेश कर दिया गया है। जिसे देखकर यूजर्स काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स

Raftaar Electrica Scooter के फीचर्स

बैटरी64V, 30Ah क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी पैक 
मोटर250W BLDC मोटर 
फुल चार्ज4 से 5 घंटे में फुल चार्ज
स्मार्ट फीचरडिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, चार्जिंग प्वाइंट, मोबाइल एप्लिकेशन, ईबीएस, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप
लुकफ्रंट में डुअल ट्यूब स्प्रिंग टाइप हाइड्रॉलिक शॉकर 
कीमत48,540 रुपए
रेंज100 किलोमीटर की रेंज
स्पीड125 किमी

Raftaar Electrica Scooter में क्या है खास?

Raftaar Electrica Scooter को मार्केट में 50 हजार रूपए से कम की कीमत उतारा गया है। आप इसकी ऑफिशियल साइट पर जाकर इसे बुक करा सकते हैं। क्योंकि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 कीमी की रेंज देता है। इसलिए खूब पसंद किया जाता है। आप इस सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत जल्द घर ला सकते हैं।

Also Read: BBL 2022: NATHAN MCANDREW की बुलेट गेंद के आगे पस्त हुए JIMMY PEIRSON, हेलमेट पर लगी बॉल और गिर पड़े जमीन पर, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version