Toyota Rumion: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा भी फेस्टिवल सीजन को लेकर तैयार है। खबरों की माने तो टोयोटा की रुमियन अब शानदार फीचर से लैस होकर जल्द ही ऑटो बाजार में दस्तक दे सकती है। बता दें कि ऑटोबाजर की कंपनियां फेस्टिव सीजन को लेकर बेहद उत्सुक रहती हैं। इन दिनों आम दिनों की तुलना में खरीदारी बढ़ जाती है। इसी क्रम में कंपनियां नये-नये मॉडल को बाजार में लॉन्च कर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। टोयोटा भी इसी क्रम में अपने कदम आगे बढ़ा रही है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा के तर्ज पर डिज़ाइन की गई है Rumion
टोयोटा की रुमियन को लेकर कहा जा रहा है कि टोयोटा की यह गाड़ी मारुति सुजुकी की अर्टिगा कार पर बेस्ड। ज्यादातर फीचर और डिज़ाइन इसी के तर्ज पर कंपनी ने इस्तेमाल किया है। हालाकि इसके अतिरिक्त रुमियन में कुछ अपग्रेडेड फीचर भी है जो कि इसे ऑटोबाजर में सबसे थोड़ा अलग बनाते हैं। बता दें कि रुमियन की लंबाई 4,395 मिमी, चौड़ाई 1,735 मिमी और ऊंचाई 1,690 मिमी होगी जो कि अर्टिगा के जैसे ही है। वहीं इसके प्रोजेक्टर हेडलैंप, साइड क्रीज़ और क्रोम गार्निश के साथ टेलगेट डिजाइन भी बिल्कुल अर्टिगा के समान ही रहेंगे।
फीचर्स
वहीं टोयोटा रूमियन के फीचर की बात करें तो बता दें कि इस गाड़ी में ज्यादातर फीचर अर्टिगा के जैसे ही होंगे। इसमें लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार फीचर्स, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक एसी, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है।
अपग्रेडेड होगी टोयोटा की रूमियन
यूँ तो रूमियन अर्टिगा के तर्ज पर ही डिज़ाइन किया गया है पर इसमें कुछ ऐसे फ़ीचर्स भी है जो कि अर्टिगा से हट कर हैं। बता दें कि टोयोटा रूमियन को अपग्रेड कर बाजार में लॉन्च कर रही है। इसमें इंनोवा के तर्ज पर सिग्नेचर ग्रिल होगी जो कि इसे खास बनाती है। वहीं इसके अतिरिक्त रूमियन के ग्रिल में जालीदार पैटर्न होगा जिसके चारों ओर क्रोम और बीच में टोयोटा का लोगो मिलेगा। वहीं इसके फ्रंट और रियर बंपर को भी अपडेट किया जाने की सूचना है। फ्रंट बंपर में सिल्वर या ब्रश एल्यूमीनियम एलिमेंट्स मिल सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।