e-Sprinto Electric Scooter: दुनियाभर में लोगों का रूझान इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ा रहा है। ईवी की बढ़ती मांग ने कंपनियों को एक नया अवसर दिया है। जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मांग बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे इसके नए मॉडल बाजार में धूम मचाने आ रहे हैं। इन दिनों ट्-व्हीलर्स के कई पुराने वेरिएंट को अपडेट करके उन्हें एक बार फिर से मार्केट में उतारा जा रहा है। इसी बीच एक इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Sprinto अपनी खूबियों की वजह से काफी छाया हुआ है। जानिए क्या हैं इसके फीचर्स।
e-Sprinto Electric Scooter की खास जानकारी
e-Sprinto Electric Scooter में 60V / 29Ah वाली लिथियम बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसमें BLDC टाइप की 250W की इलेक्ट्रिक मोटर दी है। बताया जा रहा है कि इस स्कूटर की बैटरी को नार्मल चार्जर से 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
फीचर्स | e-Sprinto Electric Scooter |
बैटरी | 29Ah |
इलेक्ट्रिक मोटर | BLDC |
चार्जिंग टाइम | 3 से 4 घंटे |
रेंज | 100KM |
ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Kabira Mobility KM5000 में मिलेगी चीते की स्पीड और 344KM की रेंज, जानें कीमत
e-Sprinto Electric Scooter के स्पेक्स
e-Sprinto Electric Scooter स्कूटर की रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100KM की दूरी तय कर सकता है। इस स्कूटर में 25KM की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी ने इसके आगे और पिछले व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है। इसके साथ ही CBS यानी कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। इस स्कूटर के फ्रंट व्हील में हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर व्हील में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है।
e-Sprinto Electric Scooter की कीमत
e-Sprinto Electric Scooter स्कूटर में LED हैडलाइट, LED टेल लाइट, LED टर्न सिग्नल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट स्टार्ट, सिंगल टाइप सीट, फाइंड माय व्हीकल, 1325MM का व्हील बेस और ट्यूबलैस अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 76000 रुपये है तो वहीं, इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 82000 रुपये है।
ये भी पढ़ें: Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale 2023: Realme 43 inch Smart TV पर 23900 की भारी बचत, लिमिटेड ऑफर का ऐसे उठाएं फायदा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।