Home ऑटो GRAP 3 दिल्ली में लागू होने के बाद भी TATA की इस...

GRAP 3 दिल्ली में लागू होने के बाद भी TATA की इस गाड़ी पर रत्तीभर नहीं पड़ेगा असर, प्रदूषण की है पक्की दुश्मन

GRAP 3: दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। इस मुसीबत से निबटने के लिए सरकार ने GRAP 3 लागू कर दिया है, जिसमें करीब 5 लाख गाड़ियों पर बैन लग गया है। जिन लोगों के पास टाटा की ये गाड़ी है वो आराम से यात्रा कर सकते हैं।

0
Tata Punch
Tata Punch Picture Credit Google

GRAP 3 : अगर आप भी दिल्ली या NCR में रहते हैं और गाड़ी चलाते हैं तो, थोड़ा सा सावधान हो जाएं। क्योंकि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP 3 लागू कर दिया गया है। इसके तहत दिल्ली -एनसीआर की करीब 5 लाख पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों को बैन किया गया है। अगर आप इन गाड़ियों को लेकर निकलते हैं तो 20 हजार रुपए का जुर्माना देने के लिए तैयार हो जाएं।ग्रैप 3 के अंतर्गत BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल की गाड़ियों को बैन किया गया है। अगर आपके पास 15 साल पुरानी पेट्रोल की गाड़ी है तो दिल्ली-एनसीआर में ले जाने पर जुर्माना लगेगा। वहीं, अगर 10 साल पुरानी डीजल गाड़ी है तो भी जुर्माना देना पड़ेगा। ऐसे में CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों की दिल्ली में एंट्री रहेगी। अगर आपके पास टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ी Tata Punch है तो क्या ही कहने.. इसे आप आराम से लेकर निकल सकते हैं। EV किसी भी प्रकार के पेट्रोल और डीजल वाहन के मुकाबले बहुत ही कम प्रदूषण करते हैं। इसलिए इन गाड़ियों पर ना तो कोई जुर्माना है और ना ही बैन है।

GRAP 3 क्या होता है?

GRAP 3 की फुल फॉर्म ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान है। ये बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए लागू किया जाता है। दिल्ली और एनसीआर में इस समय हवा की गुणवत्ता यानि की AQI 400 को पार कर चुका है। यहां की हवा काफी ज्यादा प्रदूषित हो चुकी है। इसका सीधा असर लोगों की हेल्थ पर पड़ रहा है। इसीलिए ये नियम लागू किया गया है।

क्या Electric vehicle करते हैं वायु प्रदूषण?

आपको बता दें, इलेक्ट्रिक वाहन बिजली से चार्ज होने वाली बैटरी से चलते हैं। इसलिए इनका प्रदूषण करने का लेवल बहुत ही कम होता है। इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण के लिए बेहद सुरक्षित माने जाते हैं। यही वजह है कि, भारत सहित दुनिया के अन्य देश इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रहे हैं।

Tata Punch ev की कीमत और फीचर्स

इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी टाटा की Tata Punch evहै। इस गाड़ी की एक्स शोरुम कीमत 9.99 लाख से लेकर 14.29 लाख तक है। NCAP की रेटिंग में इस कार को 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। ये एक 5 सीटर कॉम्पेक्ट SUV है। टाटा पंच इकलौती ऐसी गाड़ी है जो कि, पेट्रोल, सीएनजी, डीजल और इलेक्ट्रिक फ्यूल वर्जन में आती है। बजट कीमत होने का कारण इसे खूब खरीदा जाता है। इलेक्ट्रिक होने के कारण ये प्रदूषण भी नहीं करती है।

फीचर Tata Punch ev
बैटरी25 से लेकर 35 kWh की बैटरी मिलती है।
रेंज315/ 421 km की रेंज सिंगल चार्ज पर दे सकती है।
बूट स्पेस366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
चार्जDC चार्जर से 56 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है।
पावर80.46 / 120.69 bhp की पावर देती है।

Tata Punch ev की गिनती देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियो में होती है। इलेक्ट्रिक होने के कारण ये प्रदूषण होने से रोकती है। अगर आपके पास ये कार है तो GRAP 3 का कोई भी लागू नियम आपकी यात्रा पर असर नहीं डालेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version