FASTag: ये तो आप जानते ही होंगे कि देश के सड़क यातायात के नियम काफी सख्त हो चुके हैं। ऐसे में सभी वाहन चालकों को सड़क पर गाड़ी चलाते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। अगर आप अक्सर अपने वाहन से सड़क पर निकलते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। FASTag को लेकर एक नई अपडेट आई है।
FASTag की डिटेल
दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचएआई (NHAI) ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया था। एनएचएआई के मुताबिक, सभी वाहन चालकों को फास्टैग की केवाईसी पूरी करनी है। देश के केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का ये आदेश है। आगे देखिए क्या है खबर।
FASTag को लेकर NHAI की नई पहल
आपको बता दें कि एनएचएआई इन दिनों ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ मुहिम चला रहा है। एनएचएआई ने कहा है कि 31 जनवरी 2024 तक जिन वाहन चालकों की फास्टैग की केवाईसी अपडेट नहीं होगी, उन फास्टैग को रद्द कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर आप अपने फास्टैग को ब्लॉक होने से बचाना चाहते हैं तो 31 जनवरी 2024 से पहले फास्टैग की केवाईसी अपडेट कर लीजिए।
FASTag KYC स्टेटस चेक करने का तरीका
- सबसे पहले वाहन चालक को वेब पोर्टल https://fastag.ihmcl.com पर जाना होगा।
- इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगइन करें।
- लॉगइन करने के बाद डैशबोर्ड के मैन्यू पर जाना होगा।
- इसके बाद डैशबोर्ड में दाई तरफ My Profile को चुनें।
- फिर आपको My Profile पर फास्टैग की सारी जानकारी मिलेगी।
- अगर आपकी फास्टैग KYC पूरी होगी तो अपडेट की जानकारी मिलेगी।
जानिए कैसे करें FASTag KYC अपडेट
- फास्टैग केवाईसी अपडेट करने के लिए आपको डैशबोर्ड पर My Profile में सब प्रोफाइल सेक्शन मिलेगा।
- सब प्रोफाइल सेक्शन में कस्टमर टाइप को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों जैसे- आईडी प्रूफ को जमा करें।
- साथ ही एक पासपोर्ट साइज अपलोड करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी फास्टैग केवाईसी अपडेट हो जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।