Fiat Topolino Micro EV: भारत समेत पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इटली की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी फिएट ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को दुनिया के सामने उतार दिया है। Fiat Topolino Micro EV कार में काफी खास फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी का डिजाइन देखकर आपको टाटा नैनो की याद आ सकती है। हम ये इसलिए कह रहे है, क्योंकि फिएट ने अपनी कार को काफी छोटे साइज में उतारा है। इस कार से एक बेहतर सिटी राइड मिल सकती है। जानें क्या है इसकी खासियत और कीमत।
Fiat Topolino Micro EV का लुक
फिएट ने इस कार को Citroen Ami बेस्ड कार है। ये कार कंपनी की दूसरी ईवी कार है। इसका लुक काफी शानदार है और इस कार को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नही है। ये कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है। इसे सिंगल कलर ऑप्शन वीटा ग्रीन के साथ उतारा गया है। इसमें रेट्रो डिजाइन के साथ छोटे व्हील्स दिए गए हैं।
Fiat Topolino Micro EV की बैटरी पैक
फिएट ने इस कार में 5.5kwh की लिथियम बैटरी दी है। ये कार सिंगल चार्ज पर 75km की रेंज देती है। इस कार की टॉप स्पीड 45km प्रति घंटा है और इसे 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस कार में एक्सेसरीज के तौर पर क्रोम इफेक्ट मिरर, यूएसबी फैन, ब्लूटूथ स्पीकर और सीट कवर्स मिलते हैं।
Fiat Topolino Micro EV की कीमत
फिएट ने इस कार को ग्लोबली रिवील कर दिया है। साथ ही इसकी कीमत की भी जानकारी साझा की है। कंपनी ने इस कार को 7544 यूरो के साथ पेश किया है। इसकी भारतीय करेंसी में कीमत 6.7 लाख रुपये के करीब होती है। कंपनी के पास इसकी बुकिंग के काफी ऑर्डर आ चुके हैं। ऐसे में इसकी डिलीवरी टाइम 19 हफ्तों तक पहुंच गई है। इस कार की डिलीवरी पहले घरेलू बाजार इटली में की जाएगी। कहा जा रहा है कि साल के अंत तक फ्रांस और जर्मनी में भी इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।