Monday, December 23, 2024
HomeऑटोTata Punch EV का फर्स्ट लुक है बेहद खूबसूरत, फ्रंट ग्रिल पर...

Tata Punch EV का फर्स्ट लुक है बेहद खूबसूरत, फ्रंट ग्रिल पर खास तरह की बैजिंग और इंटीरियर में होगा ये बदलाव!

Date:

Related stories

Tata Punch EV: भारत में इस वक्त सबसे अधिक इलेक्ट्रिक कारों का पोर्टफोलियों टाटा मोटर्स के पास है। देश के ईवी सेगमेंट में टाटा ने काफी तेजी से और काफी शानदार तरीके से अपनी जगह बनाई है। टाटा अपनी मशहूर कारों को लगातार इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch EV) का भी नाम शामिल है।

Tata Punch EV की अनुमानित जानकारी

आपको बता दें कि टाटा जल्द ही पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने वाली है। टाटा इस कार को काफी शानदार डिजाइन के साथ पेश करेगी। दावा किया जा रहा है कि इसका इलेक्ट्रिक वर्जन इसके ICE मॉडल यानी पेट्रोल वाले वेरिएंट के जैसी होगी। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, पंच का इलेक्ट्रिक अवतार ICE मॉडल के फ्रंट जैसा ही हो सकता है। इस कार के बैक में चार्जिंग पाइंट दिया जा सकता है, जैसे टियागो ईवी में दिया गया है। पंच इलेक्ट्रिक की फ्रंट ग्रिल कुछ हद तक बदल सकती है। ग्रिल पर एक खास तरह की बैजिंग होगी, जो कि इसके ईवी होने का प्रमाण होगी। पंच इलेक्ट्रिक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: हाईटेक वॉयस कमांड फीचर के साथ आई TVS Raider 125 Special Edition, पेट्रोल पंप ढूंढने में होगी आसानी

Tata Punch EV में मिल सकते हैं ये फीचर्स

टाटा पंच इलेक्ट्रिक वर्जन में इंटीरियर काफी बदला हुआ नहीं होगा। इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एंड्रॉइड ऑटो, एपप्ल कार प्ले, ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक पावर ब्रेक जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Tata Punch EV की संभावित कीमत

टाटा पंच ईवी में एक छोटी बैटरी पैक ला सकती है। इसकी रेंज को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें 300km की रेंज दी जा सकती है। इस कार में तीन राइडिंग मोड दिए जा सकते हैं। इस कार की कीमत 9.5 लाख रुपये से लेकर 12.5 लाख रुपये तक हो सकती है। इस कार को अगले साल जुलाई 2024 तक पेश किया जा सकता है। इस कार का सीधा मुकाबला Citroen E C3 से हो सकता है। हालांकि, अभी तक इस कार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें: लो जी पता लग गए iPhone 15 Series के धमाकेदार फीचर्स! जानिए डिजाइन से लेकर क्या हो सकती है कीमत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories