Home ऑटो अब परिवार संग एक ही कार में कर सकेंगे सफर, Force ने...

अब परिवार संग एक ही कार में कर सकेंगे सफर, Force ने लॉन्च की Citiline Car…कीमत भी है बेहद कम

0
Front Citiline Car
Front Citiline Car

Force Citiline Car: बहुत से लोग बड़े परिवार में रहते हैं और परिवार के साथ अकसर उनका आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में उन्हें छोटी कार होने के कारण या तो 5 सीटर में ज्यादा लोगों को बैठाना पड़ता है या तो परिवार के लोगों को दो बार चक्कर लगाकर ले जाना होता है। कई बार तो वे लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए भी मजबूर हो जाते हैं। आपकी इसी समस्या को देखते हुए Force ने अपनी Citiline Car को लॉन्च कर दिया है। यह एक 10 सीटर कार है जिसमें एक परिवार आसानी से फिट हो सकता है। यहां हम आपको इस कार के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और फीचर्स आदि के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

10 लोग कर सकते हैं आसानी से सफर 

बता दें कि फोर्स मोटर्स इंडियन मार्केट में अपनी ऑफ रोड SUV गुरखा के साथ ही कॉमर्शियल पैसेंजर गाड़ियों के लिए जानी जाती है क्योंकि कॉमर्शियल पैसेंजर गाड़ी सबसे बड़ी पैसेंजर गाड़ी मानी जाती है। अब कंपनी ने अपनी सिटीलाइन को अपग्रेड करते हुए Force Citiline Car को लॉन्च कर दिया है। इस कार में ड्राइवर समेत 10 लोग आसानी से सफर कर सकते हैं।

क्या है कीमत

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि इस 10 सीटर कार को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 15,93,953 रुपए है।

Model Force Citiline Car
Seating Capacity 10
Engine Displacement 2393 cc
Max Power 91 bhp
Max Torque 250 Nm
Brake Front Disc and Rear Drum
Transmission 6 Speed Manual Transmission

Force Citiline Car के फीचर्स

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इस कार में 2.6 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 91 bhp की पॉवर देता है और 250 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके फ्रंट में Independent Type, Double Wishbone सस्पेंशन दिया जा सकता है और इसके रियर में लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन दिया जा सकता है। इसमें एबीएस सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: नकली AI चैटबॉट ऐप बनाकर बुरी फंसी दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी APPLE! केस दर्ज होने से मची खलबली

Exit mobile version