Force Citiline: देश के घरेलू ऑटो बाजार में बड़ी साइज की कारों की काफी मांग बनी हुई है। ऐसे में अगर आप भी 5 सीटर, 7 सीटर या फिर 8 सीट वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि अब बाजार में 10 सीट वाली कार भी मौजूद है। जी हां, इस कार में 10 लोग आराम से बैठ सकते हैं। Force Motors ने कुछ समय पहले ही अपनी दमदार 10 सीट वाली Force Citiline को पेश किया था। इस गाड़ी में आप अपनी पूरी फैमिली के साथ या फिर दोस्तों के साथ कही भी बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं। जानिए क्या है इस कार की खासियतें।
Force Citiline का सीटिंग सिस्टम
इस कार की खूबी है कि इसमें फॉरवेड फेसिंग डिजाइन के साथ सीटिंग दी गई है। इस गाड़ी को देखने से ये किसी ऑफरोड एसयूवी से कम नहीं लगती है। कार का लुक आपको पसंद आ सकता है। इस कार के सीटिंग सिस्टम की बात करें तो Force Citiline में ड़्राइवर के साथ ही 9 लोग बैठ सकते हैं। कार की पहली रॉ में 2 लोग बैठ सकते हैं, इसके अलावा दूसरी पंक्ति में 3 लोग, तीसरी पंक्ति में 2 लोग और चौथी लाइन में 3 लोग बैठ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन
Force Citiline के फीचर्स
मॉडल | Force Citiline |
---|---|
इंजन | 2.6 लीटर डीजल |
ताकत | 91bhp |
टॉर्क | 250nm |
व्हीलबेस | 3050mm |
वजन | 3140kg |
इस कार के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी चौड़ाई 2027mm, लंबाई 5120mm और ऊंचाई 3050mm है। इस MUV का लुक काफी हद तक टाटा सूमो से मिलता है। इस कार में 2.6 लीटर का डीजल इंजन आता है। इतनी क्षमता पर ये कार 91bhp की ताकत 250nm का टॉर्क पैदा करती है। इस कार में 63.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इस कार का वजन 3140 किलोग्राम वजन है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.5 लाख रुपये है।