Monday, December 23, 2024
HomeऑटोForce Citiline को देखकर भूल जाएंगे 7 सीटर SUV! 10 सीट वाली...

Force Citiline को देखकर भूल जाएंगे 7 सीटर SUV! 10 सीट वाली इस कार में मिलता है धांसू इंजन

Date:

Related stories

छोड़िए छोटी कार का झंझट! Force Citiline Car में एक साथ बैठ सकेंगे 10 लोग, धांसू इंजन देगा गजब की पावर

Force Citiline: भारतीय कार बाजार में एक धांसू इंजन के साथ एक एमयूवी लॉन्च हुई है। इस कार में एक साथ 10 लोग बैठ सकते हैं। इस कार में दमदार इंजन दिया गया है।

Force Citiline: देश के घरेलू ऑटो बाजार में बड़ी साइज की कारों की काफी मांग बनी हुई है। ऐसे में अगर आप भी 5 सीटर, 7 सीटर या फिर 8 सीट वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि अब बाजार में 10 सीट वाली कार भी मौजूद है। जी हां, इस कार में 10 लोग आराम से बैठ सकते हैं। Force Motors ने कुछ समय पहले ही अपनी दमदार 10 सीट वाली Force Citiline को पेश किया था। इस गाड़ी में आप अपनी पूरी फैमिली के साथ या फिर दोस्तों के साथ कही भी बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं। जानिए क्या है इस कार की खासियतें।

Force Citiline का सीटिंग सिस्टम

इस कार की खूबी है कि इसमें फॉरवेड फेसिंग डिजाइन के साथ सीटिंग दी गई है। इस गाड़ी को देखने से ये किसी ऑफरोड एसयूवी से कम नहीं लगती है। कार का लुक आपको पसंद आ सकता है। इस कार के सीटिंग सिस्टम की बात करें तो Force Citiline में ड़्राइवर के साथ ही 9 लोग बैठ सकते हैं। कार की पहली रॉ में 2 लोग बैठ सकते हैं, इसके अलावा दूसरी पंक्ति में 3 लोग, तीसरी पंक्ति में 2 लोग और चौथी लाइन में 3 लोग बैठ सकते हैं।

Force Citiline के फीचर्स

मॉडल Force Citiline
इंजन 2.6 लीटर डीजल
ताकत 91bhp
टॉर्क 250nm
व्हीलबेस 3050mm
वजन 3140kg

 

इस कार के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी चौड़ाई 2027mm, लंबाई 5120mm और ऊंचाई 3050mm है। इस MUV का लुक काफी हद तक टाटा सूमो से मिलता है। इस कार में 2.6 लीटर का डीजल इंजन आता है। इतनी क्षमता पर ये कार 91bhp की ताकत 250nm का टॉर्क पैदा करती है। इस कार में 63.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इस कार का वजन 3140 किलोग्राम वजन है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.5 लाख रुपये है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories